in

Samsung ला रहा है जादुई ट्राई फोल्ड फोन, तीन बार मुड़ेगा, खुलते ही बनेगा टैबलेट, जानें लॉन्च डे Today Tech News

Samsung ला रहा है जादुई ट्राई फोल्ड फोन, तीन बार मुड़ेगा, खुलते ही बनेगा टैबलेट, जानें लॉन्च डे Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन की दुनिया में अब एक और क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है। सैमसंग बहुत जल्द एक ऐसा फोल्डिंग फोन लाने की तैयारी में है जो एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार मुड़ सकेगा। इस खास डिवाइस को "ट्राई फोल्ड फोन" नाम दिया गया है और इसके डिजाइन को लेकर टेक दुनिया में अभी से काफी चर्चा हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है इस फोन की खासियत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अब तक आपने जो फोल्डिंग फोन देखे होंगे, वो सिर्फ एक बार फोल्ड होते थे. लेकिन सैमसंग के इस नए फोन में ड्युअल हिंज डिजाइन दिया जाएगा, जिसकी मदद से फोन दो बार फोल्ड होकर तीन हिस्सों में बंट जाएगा. जब इसे पूरा खोलेंगे, तो इसका आकार एक टैबलेट जैसा हो जाएगा. यानी जब चाहें फोन की तरह इस्तेमाल करें और जब जरूरत हो, टैबलेट के जैसे बड़ा स्क्रीन इस्तेमाल करें.</p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन का आकार खोलने पर Z शेप में नजर आएगा, जो इसे बाकी फोल्डिंग डिवाइसेज से बिल्कुल अलग बनाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब लॉन्च हो सकता है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने फिलहाल इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक एक्सपर्ट और टिप्स्टर योगेश बरार के अनुसार, यह ट्राई फोल्ड फोन 2025 की तीसरी तिमाही में बाजार में दस्तक दे सकता है. यानी उम्मीद की जा रही है कि सितंबर 2025 के अंत तक यह डिवाइस लॉन्च हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी हो सकती है कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप इस डिवाइस को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत ₹2.5 लाख से ₹3 लाख के बीच हो सकती है. यानी यह फोन सीधे तौर पर प्रीमियम कैटेगरी में रखा जाएगा और आम यूजर्स की बजाय इसे टेक लवर्स और इनोवेशन पसंद करने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां होगा सबसे पहले लॉन्च?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शुरुआत में यह खास फोन दक्षिण कोरिया के मार्केट में ही उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स यह भी इशारा करती हैं कि लॉन्च के समय इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है जिससे भारतीय यूज़र्स को भी इस हाईटेक डिवाइस का अनुभव मिल सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों है ये फोन खास?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ट्राई फोल्ड फोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक साथ फोन और टैबलेट दोनों की जरूरतों को पूरा करता है. एक डिवाइस में ही दो डिवाइसेज का अनुभव मिलना, और वो भी फोल्ड होने वाले डिजाइन के साथ यह अपने आप में एक बड़ी टेक्नोलॉजिकल छलांग है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप उन लोगों में से हैं जो हमेशा कुछ नया और अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो सैमसंग का यह नया ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह फोन न सिर्फ देखने में अनोखा होगा, बल्कि इसके फीचर्स भी आपको हैरान कर सकते हैं.&nbsp;</p>

[ad_2]
Samsung ला रहा है जादुई ट्राई फोल्ड फोन, तीन बार मुड़ेगा, खुलते ही बनेगा टैबलेट, जानें लॉन्च डे

#
क्या आपको भी जेल जैसा लगता है ऑफिस, इसकी वजह साइकोपैथ बॉस तो नहीं? रिसर्च में हुआ खुलासा Health Updates

क्या आपको भी जेल जैसा लगता है ऑफिस, इसकी वजह साइकोपैथ बॉस तो नहीं? रिसर्च में हुआ खुलासा Health Updates

अमर उजाला अपराजिता कार्यक्रम: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई चर्चा, पहलगाम आतंकी हमले की बहनों ने की निंदा  Latest Haryana News

अमर उजाला अपराजिता कार्यक्रम: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई चर्चा, पहलगाम आतंकी हमले की बहनों ने की निंदा Latest Haryana News