in

Samsung ने यूजर्स की कराई मौज, अब इस महीने तक फ्री में रिप्लेस होगी स्क्रीन – India TV Hindi Today Tech News

Samsung ने यूजर्स की कराई मौज, अब इस महीने तक फ्री में रिप्लेस होगी स्क्रीन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन

Samsung ने ग्रीन लाइन की दिक्कत वाली स्क्रीन रिप्लेस करने की डेडलाइन को बढ़ा दी है। कंपनी ने अपने Galaxy S21 और Galaxy S22 सीरीज के फोन में आने वाली ग्रीन लाइन वाली दिक्कत के लिए वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की समय-सीमा को सितंबर 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया है। पहले यह डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 तक की थी। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जिनके फोन की स्क्रीन में ग्रीन लाइन की दिक्कत आ रही थी। हालांकि, यह डिवाइस के परचेज डेट, कंडीशन आदि पर निर्भर करेगा।

सितंबर 2025 तक रिप्लेस करा सकते हैं स्क्रीन

भारतीय टिप्स्टर तरुण वत्स ने दावा किया है कि सैमसंग सपोर्ट ने कंफर्म किया है कि फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम इस साल सितबंर तक वैलिड रहेगा। Galaxy S22 Ultra और Galaxy S21 सीरीज के फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं। पहले यह प्रोग्राम वारंटी खत्म होने वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए वैलिड था। 

इस प्रोग्राम के तहत सैमसंग के फोन में OCTA यानी ऑन-सेल टच AMOLED पैनल को फ्री में कंपनी की तरफ से रिप्लेस किया जाएगा। इसके अलावा फ्री बैटरी और किट रिप्लेसमेंट का भी वादा कंपनी की तरफ किया गया है। हालांकि, यह सभी रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबिलिटी प्रक्रिया पूरी होने पर निर्भर करेगा। अगर, यूजर का डिवाइस रिप्लेसमेंट की एलिजिबिलिटी प्रोसेस के लिए वैलिड रहेगा तो उसके स्क्रीन समेत किट और बैटरी को फ्री में रिप्लेस किया जाएगा।

क्या है एलिजिबिलिटी?

  • सैमसंग सपोर्ट के मुताबिक, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए वैलिड डिवाइस में कोई फिजिकल डैमेज नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा गैलेक्सी स्मार्टफोन में किसी भी तरह के वाटर डैमेज होने के भी निशान नहीं होनी चाहिए।
  • यूजर का फोन 3 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
  • फोन के ऑरिजिनल इनवॉइस के आधार पर ही फ्री में स्क्रीन रिप्लेस किया जाएगा।
  • स्क्रीन रिप्लेसमेंट फ्री होगी लेकिन यूजर को लेबर चार्ज देना होगा।

पिछले साल अप्रैल में सैमसंग ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्रम की घोषणा की थी, जिसमें Galaxy S20, Galaxy Note 20, Galaxy S21 और Galaxy S22 सीरीज के फोन को शामिल किया गया था। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को 31 दिसंबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया था। अब इसे एक बार फिर से इस साल सितंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – क्या है Cool Roof तकनीक? चिलचिलाती धूप में भी घर के अंदर मिलेगी सर्दियों वाली ठंडक



[ad_2]
Samsung ने यूजर्स की कराई मौज, अब इस महीने तक फ्री में रिप्लेस होगी स्क्रीन – India TV Hindi

पंजाब में नशा छोड़ने वाले बनेंगे इलेक्ट्रीशियन-बेकर:  मोगा में 41 की ट्रेनिंग शुरू, काम की शुरुआत के लिए मिलेगा लोन, सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशा छोड़ने वाले बनेंगे इलेक्ट्रीशियन-बेकर: मोगा में 41 की ट्रेनिंग शुरू, काम की शुरुआत के लिए मिलेगा लोन, सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

मां के निधन के बाद जैकलीन की पहली पब्लिक अपीयरेंस:  एलन मस्क की मां मेय के संग सिद्धिविनायक में माथा टेका, वायरल हुई तस्वीरें Latest Entertainment News

मां के निधन के बाद जैकलीन की पहली पब्लिक अपीयरेंस: एलन मस्क की मां मेय के संग सिद्धिविनायक में माथा टेका, वायरल हुई तस्वीरें Latest Entertainment News