[ad_1]
सैमसंग गैलेक्सी ए06 5जी
Samsung ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy A सीरीज में पेश किया गया है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग के इस फोन के बारे में पिछले कई दिनों से जानकारियां सामने आई हैं। सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A05 5G का अपग्रेड है। इस फोन को कंपनी ने 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सैमसंग का यह फोन चीनी कंपनियों Xiaomi, Redmi, Realme, Infinix, Poco को कड़ी टक्कर देगा।
Samsung Galaxy A06 की कीमत
सैमसंग का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 11,499 रुपये और 12,999 रुपये है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक, ग्रे और लाइट ग्रीन कलर में आता है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले यूजर्स को Samsung Care+ के जरिए कंपनी 1 साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट 129 रुपये में ऑफर कर रही है।
Samsung Galaxy A06 के फीचर्स
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
इस फोन में कंपनी ने 5,000mAh की दमदार बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए इसमें 25W USB Type C चार्जिंग फीचर दी गई है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 12 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा।
सैमसंग के इस बजट फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें – Facebook ने बदल दी पॉलिसी, Live वीडियो अब इतने दिन बाद हो जाएगा डिलीट
[ad_2]
Samsung ने चीनी कंपनियों की उड़ाई नींद, लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन – India TV Hindi