in

Samsung को टक्कर देने आया Lava का नया बजट फ्रेंडली फोन! 5000mAh की है बैटरी, जानें फीचर्स Today Tech News

Samsung को टक्कर देने आया Lava का नया बजट फ्रेंडली फोन! 5000mAh की है बैटरी, जानें फीचर्स Today Tech News

[ad_1]

Lava Shark: लावा इंटरनेशनल ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Lava Shark लॉन्च किया है. इस फोन में 50MP का AI रियर कैमरा दिया हुआ है. डिवाइस में 6.67 इंच के HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया हुआ है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Lava Shark Specifications

लावा शार्क में UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसे 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया गया है. इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का AI रियर कैमरा दिया हुआ है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है. डिवाइस में AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह डिवाइस Android 14 पर काम करता है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. यह IP54 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन धूल और हल्की पानी की बौछारों से सुरक्षित रहता है.

कितनी है कीमत

कीमत पर नज़र डालें तो लावा शार्क की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये फोन मार्केट में एक बजट फ्रेंडली फोन के रूप में आया है जो सैमसंग को टक्कर देगा.

Samsung Galaxy F05 को मिलेगी टक्कर

लावा का ये नया फोन Samsung Galaxy F05 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा. सैमसंग के इस डिवाइस में यूजर्स को 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिल जाती है. इसके अलावा फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए सैमसंग ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी प्रदान कराई है. ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. अमेजन पर इस फोन की कीमत 7150 रुपये है.

यह भी पढ़ें:

घर में एसी लगवाना हुआ आसान! यहां आधी कीमत में मिल रहे Split AC, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

[ad_2]
Samsung को टक्कर देने आया Lava का नया बजट फ्रेंडली फोन! 5000mAh की है बैटरी, जानें फीचर्स

Alina Habba, Trump’s ex-defence attorney, is New Jersey’s top federal prosecutor Today World News

Alina Habba, Trump’s ex-defence attorney, is New Jersey’s top federal prosecutor Today World News

Stock markets extend winning run to seventh day; Sensex edges up 32 points Business News & Hub

Stock markets extend winning run to seventh day; Sensex edges up 32 points Business News & Hub