in

SA20- केप टाउन ने कैपिटल्स को 95 रन से हराया: सेदिकुल्लाह-कॉनर के अर्धशतक, पीड्ट-केबर को 3-3 विकेट; टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही Today Sports News

SA20- केप टाउन ने कैपिटल्स को 95 रन से हराया:  सेदिकुल्लाह-कॉनर के अर्धशतक, पीड्ट-केबर को 3-3 विकेट; टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

केप टाउन के लिए 3 विकेट लेने वाले स्पिनर डेन पीड्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

MI केप टाउन ने रविवार को न्यूलैंड्स में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 95 रनों से हरा दिया। टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत किया। टीम कल यानी 4 फरवरी को क्वालिफायर-1 में पार्ल रॉयल्स से भिड़ेगी।

केप टाउन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स 14 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। केप टाउन के लिए सेदिकुल्लाह अटल और कॉनर एस्टरहुइजन ने अर्धशतक लगाए। स्पिनर डेन पीड्ट और थॉमस केबर ने 3-3 विकेट लिए।। पीड्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सेदिकुल्लाह ने 74, कॉनर ने 69 रन बनाए केप टाउन के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने 46 गेंद पर 74 और कॉनर एस्टरहुइजन ने 43 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 133 रनों की शानदार साझेदारी हुई। कैपिटल्स के लिए जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

#

201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए जेम्स नीशम के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। नीशम ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। केप टाउन के लिए डेन पीड्ट और थॉमस केबर ने 3-3 विकेट लिए।

सेदिकुल्लाह अटल ने 46 गेंद पर 74 रन की पारी खेली।

सेदिकुल्लाह अटल ने 46 गेंद पर 74 रन की पारी खेली।

कल खेला जाएगा क्वालिफायर-1 ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला कल यानी 4 फरवरी को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह दोनों मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे।

शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते इस लीग के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
SA20- केप टाउन ने कैपिटल्स को 95 रन से हराया: सेदिकुल्लाह-कॉनर के अर्धशतक, पीड्ट-केबर को 3-3 विकेट; टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही

‘मलाई का ऑफर कर रहे हैं तो दबा के खाओ, लेकिन डकार…’, चुनावी रैली में जमकर बरसे ओवैसी Politics & News

‘मलाई का ऑफर कर रहे हैं तो दबा के खाओ, लेकिन डकार…’, चुनावी रैली में जमकर बरसे ओवैसी Politics & News

सीरिया के मनबीज शहर में हुआ बम धमाका, 15 लोगों की मौत; दर्जनों घायल – India TV Hindi Today World News

सीरिया के मनबीज शहर में हुआ बम धमाका, 15 लोगों की मौत; दर्जनों घायल – India TV Hindi Today World News