in

SA20-केप टाउन ने ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हराया: कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए, रिकेल्टन का अर्धशतक Today Sports News

SA20-केप टाउन ने ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हराया:  कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए, रिकेल्टन का अर्धशतक Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

MI केप टाउन ने SA20 लीग 2025 के 25वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हरा दिया। बुधवार को न्यूलैंड्स में केप टाउन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप 19.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। केप टाउन ने 108 रन के टारगेट को 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।

केप टाउन के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बेडिंगम ने 45 रन बनाए सनराइजर्स की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी डेविड बेडिंगम ने खेली। बेडिंगम ने 45 गेंदों पर 45 रन 5 चौकों की मदद से बनाए। कप्तान एडन मार्करम इस मैच में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन की पारी खेली। केप टाउन के लिए बॉश के अलावा कगिसो रबाडा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।

रिकेल्टन ने 59 रन की पारी खेली केप टाउन के लिए मैच में ओपनर बल्लेबाज वान डर डसेन ने 30 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली जबकि रयान रिकेल्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। रयान ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का और 8 चौके लगाए।

रयान रिकेल्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए।

रयान रिकेल्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए।

टूर्नामेंट के प्लेऑफ तीन स्थानों पर होंगे ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह दोनों मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे।

SA20 के शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते इस लीग के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराकर 2024 का खिताब जीता था। टीम 2023 में पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराकर 2024 का खिताब जीता था। टीम 2023 में पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
SA20-केप टाउन ने ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हराया: कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए, रिकेल्टन का अर्धशतक

अमेरिका में जसवंत खालड़ा के नाम पर सरकारी स्कूल:  सेंट्रल यूनिफाइड की बैठक में फैसला, 6 सदस्यों का समर्थन; 1995 में हुई थी हत्या – Amritsar News Today World News

अमेरिका में जसवंत खालड़ा के नाम पर सरकारी स्कूल: सेंट्रल यूनिफाइड की बैठक में फैसला, 6 सदस्यों का समर्थन; 1995 में हुई थी हत्या – Amritsar News Today World News

HRW calls out Ethiopia for ‘assault’ on rights groups Today World News

HRW calls out Ethiopia for ‘assault’ on rights groups Today World News