SA vs WI: बचपन में चराता था बकरी, अब कप्तानी पारी खेल बजाई द.अफ्रीका की बैंड, ऋषभ पंत की टीम होगी खुश


हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज ने द.अफ्रीका को पहले टी20 में 3 विकेट से हराया
रोवमैन पॉवेल ने बतौर फुलटाइम कप्तान पहले मैच में आतिशी पारी खेली

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेली. पॉवेल ने 18 गेंद में 43 रन की नाबाद पारी खेली. रोवमैन पॉवेल ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और एक चौका जमाया. बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज को 11 ओवर में 132 रन का टारगेट मिला था. कैरेबियाई टीम ने 3 गेंद रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये पॉवेल का वेस्टइंडीज की टी20 टीम का बतौर फुलटाइम कप्तान पहला मैच था और इसमें ही उन्होंने बल्ले से कोहराम मचा दिया. बता दें कि पॉवेल का बचपन बेहद गरीबी में बीता था. उन्हें बचपन में बकरी तक चरानी पड़ी थी.

वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे. ये ओवर वेन पार्नेल ने किया. उनकी पहली गेंद डॉट रही. अब 5 गेंद में 8 रन की दरकार थी. पार्नेल ने दूसरी बॉल वाइड फेंकी. अब जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. अगली गेंद पार्नेल ने ऑफ स्टम्प के बाह फेंकी. इस पर पॉवेल ने जोर से बल्ला घुमाया और गेंद को सीधा डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री की तरफ छक्के के लिए उड़ा दिया. पॉवेल के इस शॉट के साथ ही स्कोर बराबर हो गए. तीसरी गेंद पर पॉवेल ने 1 रन लेकर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

Tags: Aiden Markram, David Miller, IPL 2023, Rovman Powell, South Africa vs West Indies

.


What do you think?

WPL के फाइनल में भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस टीम, जानें कहां और कब देख सकेंगे Live मैच

एयर इंडिया को जल्द ही अपना पहला एयरबस A321neo विमान प्राप्त होगा, विमान हैम्बर्ग से रवाना होगा