in

SA vs PAK: बाबर आजम ने एक ही दिन में लगाई दूसरी फिफ्टी – India TV Hindi Today Sports News

SA vs PAK: बाबर आजम ने एक ही दिन में लगाई दूसरी फिफ्टी – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
बाबर आजम: साउथ अफ्रीका में पांच फिफ्टी प्लस रनों की टेस्ट पारियां खेलने वाले बने पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी।

Babar Azam Broke Asad Shafiq Record: न्यूलैंड्स के केपटाउन के मैदान पर खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन का अंत होने पर पाकिस्तानी टीम ने फॉलोआन होने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए थे, जिसमें अभी भी साउथ अफ्रीका के पास 208 रनों की बढ़त हासिल है। पाकिस्तान की टीम इससे पहले अपनी पहली पारी में 194 रन बनाकर सिमट गई थी। दूसरी पारी में टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 205 रनों की साझेदारी की। वहीं बाबर जिन्होंने तीसरे दिन के पहले सेशन में भी फिफ्टी लगाई थी तो वहीं उन्होंने टीम की दूसरी पारी में भी 81 रन बनाए जिसके साथ ही उन्होंने असद शफीक के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान के लिए पांच फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी

बाबर आजम भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन उन्होंने केपटाउन टेस्ट में पाकिस्तानी टीम की दूसरी पारी में 81 रन बनाने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर की ये अफ्रीका में 10वीं टेस्ट पारी थी जिसमें वह पांचवीं बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। इसी के साथ उन्होंने असद शफीक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने बतौर पाकिस्तानी प्लेयर साउथ अफ्रीका में 12 टेस्ट पारियों में चार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली थी। वहीं बाबर अब पाकिस्तान के दूसरे ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं जो साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए। इससे पहले साल 2003 में तौफीक उमर ने ऐसा किया था।

बाबर और मसूद की जोड़ी ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

शान मसूद और बाबर आजम के बीच केपटाउन टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम की दूसरी पारी में हुई पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी से टेस्ट में अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग साझेदारी है। शान और बाबर ने मिलकर 22 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया जब साल 2003 में फैसलाबाद में अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तानी की तरफ से इमरान फरहत और तौफीक उमर ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें

PSL 2025 से पहले रिटेंशन लिस्ट आई सामने, बाबर, शाहीन समेत इतने प्लेयर्स की खुली किस्मत

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया खास शतक, सिडनी टेस्ट में हार के बाद भी कर गए बड़ा कमाल

#

Latest Cricket News



[ad_2]
SA vs PAK: बाबर आजम ने एक ही दिन में लगाई दूसरी फिफ्टी – India TV Hindi

#
शो से ठीक पहले कलाकारों के साथ क्या होता है? अनुपम खेर ने बताया Latest Entertainment News

शो से ठीक पहले कलाकारों के साथ क्या होता है? अनुपम खेर ने बताया Latest Entertainment News

Syria’s Foreign Minister visits Qatar as new authorities seek regional and global diplomatic ties Today World News

Syria’s Foreign Minister visits Qatar as new authorities seek regional and global diplomatic ties Today World News