in

Russia-Ukraine War: हमलों के बीच रूस-यूक्रेन में हो गई बड़ी डील, अमेरिका भी हैरान Today World News

Russia-Ukraine War: हमलों के बीच रूस-यूक्रेन में हो गई बड़ी डील, अमेरिका भी हैरान Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
रूस-यूक्रेन युद्ध।

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे भयंकर युद्ध के बीच एक बड़ी डील हो गई है। इससे अमेरिका भी हैरान है। बता दें कि दोनों देशों ने शनिवार को सैकड़ों युद्ध बंदियों की अदला-बदली की। यह अदला-बदली ऐसे समय पर हुई है जब कुछ ही घंटे पहले रूस ने यूक्रेनी राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि दोनों देशों ने प्रत्येक पक्ष से 307-307 सैनिकों की अदला-बदली की।

मंत्रालय के अनुसार, यह प्रक्रिया उन मानवीय प्रयासों का हिस्सा है जो युद्धविराम समझौते की अनुपस्थिति में भी दोनों देशों के बीच सहयोग को दर्शाती है। इससे एक दिन पहले, रूस और यूक्रेन ने एक अलग अदला-बदली में कुल 390 लोगों को रिहा किया था, जिनमें कई सैनिक भी शामिल थे।

कीव पर हमले के तुरंत बाद की गई अदला-बदली

यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, रूस द्वारा कीव पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। हमले के कुछ ही घंटों बाद युद्ध बंदियों की अदला-बदली की घोषणा की गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि जमीनी संघर्ष के बावजूद दोनों देश कुछ मानवीय मामलों में सहयोग जारी रखे हुए हैं। हालांकि, यूक्रेन की ओर से इस अदला-बदली की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई थी। (एपी)

Latest World News



[ad_2]
Russia-Ukraine War: हमलों के बीच रूस-यूक्रेन में हो गई बड़ी डील, अमेरिका भी हैरान

Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई टेंशन Today Tech News

Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई टेंशन Today Tech News

Government ratifies employees’ provident fund interest rate at 8.25% for FY25 Business News & Hub

Government ratifies employees’ provident fund interest rate at 8.25% for FY25 Business News & Hub