in

Russia Ukraine War: रूस पर हुआ 9/11 जैसा हमला, कजान में कई इमारतों से टकराए ड्रोन – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: रूस पर हुआ 9/11 जैसा हमला, कजान में कई इमारतों से टकराए ड्रोन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
रूस पर हमले की प्रतीकात्मक फोटो।

मॉस्कोः रूस पर 9/11 जैसे घातक हमले की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यूक्रेनी ड्रोन रूस में कई आवासीय इमारतों को टक्कर मारी है। यह हमला रूस के कजान में किया गया। इससे इमारतों के परखच्चे उड़ गए और भीषण आग लग गई। मौतों और अन्य नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गए हैं। 

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कई विस्फोटकों से भरे यूएवी ने कज़ान की हाईराइज इमारतों को टारगेट किया। इसके बाद उन इमारतों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई, जिसमें कज़ान शहर में तीन कामिकेज़ ड्रोनों ने कई आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया। कई मीडिया समूहों ने इस हमले का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप प्रकाशित किए हैं, जो हमले के क्षण और उसके परिणामों की भयावहता को दर्शा रहे हैं।

प्रभावितों को इमारत से निकाला जा रहा

 अभी तक इस घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। मगर स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं। टेलीग्राम चैनलों का दावा है कि प्रभावित इमारतों से निवासियों को निकाला जा रहा है। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है। 

#

यूक्रेन से करीब 1400 किलोमीटर दूर है कजान शहर

रूस के जिस कजान शहर पर यूक्रेन ने ड्रोनों से हमला किया है, वह कीव से करीब 1400 किलोमीटर की दूरी पर है। बता दें कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से कीव  के ड्रोन को मॉस्को और अन्य रूसी क्षेत्रों में हवा में ही हमले से रोका गया है। इनमें से केवल कुछ यूएवी ही अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए हैं। ऐसे अधिकतर मामले दोनों देशों की सीमा के नजदीक ही घटित हुए हैं। मगर यह पहली बार है, जब यूक्रेन से लगभग 1,379 किलोमीटर (857 मील) दूर स्थित रूस के कजान शहर पर इस तरह का हमला किया गया है। इससे कुछ दिनों पहले रूस के वरिष्ठ परमाणु चीफ की भी एक बम ब्लास्ट में हत्या कर दी गई थी। यूक्रेन ने इस हत्या का जिम्मा लिया था। 

Latest World News



[ad_2]
Russia Ukraine War: रूस पर हुआ 9/11 जैसा हमला, कजान में कई इमारतों से टकराए ड्रोन – India TV Hindi

#
#
ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉप होने पर मैकस्वीनी बोले- टूट चुका हूं:  जो चाहता था कर नहीं पाया; 6 पारियों में 72 रन ही बना सके Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉप होने पर मैकस्वीनी बोले- टूट चुका हूं: जो चाहता था कर नहीं पाया; 6 पारियों में 72 रन ही बना सके Today Sports News

Credit Card से Online Shopping करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान Today Tech News

Credit Card से Online Shopping करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान Today Tech News