in

Russia ukraine War: रूस ने युद्धविराम प्रस्ताव पर साफ किया रुख, जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News

Russia ukraine War: रूस ने युद्धविराम प्रस्ताव पर साफ किया रुख, जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
रूस यूक्रेन जंग

मॉस्को: अमेरिका के साथ बनी सहमति के बाद यूक्रेन रूस के साथ 30 दिन के युद्धविराम को लेकर तैयार है। लेकिन, अब क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति का कार्यालय) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित और यूक्रेन द्वारा स्वीकृत 30 दिन के युद्धविराम से कीव को फायदा होगा क्योंकि उसे अपनी सेना को अवकाश देने में मदद मिलेगी। रूसी अधिकारी के इस बयान ने युद्धविराम को लेकर बन रही सहमति को झटका लगा है।

#

दीर्घकालिक शांतिपूर्ण समाधान चाहता है रूस

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान में कहा कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित अस्थायी युद्धविराम ‘यूक्रेनी सेना के लिए एक अस्थायी विराम’ होगा। उशाकोव ने कहा कि रूस एक “दीर्घकालिक शांतिपूर्ण समाधान चाहता है जिसमें मास्को के हितों और चिंताओं को ध्यान में रखा जाए।” उशाकोव ने यह बयान व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ फोन पर बातचीत के एक दिन बाद दिया है।

ट्रंप ने दी पुतिन को चेतावनी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन के साथ अब युद्धविराम से इनकार करना “रूस के लिए विनाशकारी होगा।” ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी वार्ताकार यूक्रेन के साथ संभावित युद्धविराम पर बातचीत के लिए रूस जा रहे हैं। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब एक दिन पहले कीव ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुई अमेरिकी अधिकारियों के साथ वार्ता में रूस के साथ 30 दिनों के युद्धविराम पर सहमति जताई है। ट्रंप की ओर से यूक्रेन का यह संदेश और प्रस्ताव पुतिन के पास भेजा भी जा चुका है, लेकिन क्रेमलिन ने अभी इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

‘होश ना खोएं , जो हो गया वो हो गया, अब हमें आगे बढ़ना है’; ट्रेन हाईजैक के बाद बोले PM शरीफ

Russia Ukraine War: रूसी सेना को जंग में मिली बहुत बड़ी सफलता, यूक्रेन को लगा तगड़ा झटका

Latest World News



[ad_2]
Russia ukraine War: रूस ने युद्धविराम प्रस्ताव पर साफ किया रुख, जानें क्या कहा – India TV Hindi

हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, येलो अलर्ट जारी – India TV Hindi Politics & News

हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, येलो अलर्ट जारी – India TV Hindi Politics & News

अपडेटेड टाटा टियागो NRG लॉन्च, कीमत ₹7.20 लाख से शुरू:  पेट्रोल में 20kmpl और CNG में 27Km/Kg का माइलेज, मारुति वैगनआर से मुकाबला Today Tech News

अपडेटेड टाटा टियागो NRG लॉन्च, कीमत ₹7.20 लाख से शुरू: पेट्रोल में 20kmpl और CNG में 27Km/Kg का माइलेज, मारुति वैगनआर से मुकाबला Today Tech News