in

Russia Ukraine War: ‘यूक्रेन युद्ध’ के खात्मे पर बन गई बात, डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक किया रूस जाने का ऐलान – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: ‘यूक्रेन युद्ध’ के खात्मे पर बन गई बात, डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक किया रूस जाने का ऐलान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के खात्मे को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन युद्ध विराम पर अभी कुछ समय पहले ही सहमति बनी है। अब हमें रूस जाना है और उम्मीद है कि राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन भी इस पर सहमत होंगे। उन्होंंने कहा कि शहरों में लोग मारे जा रहे हैं और पूरे शहर में विस्फोट हो रहे हैं।” ट्रंप ने सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की के युद्ध विराम पर सहमत होने की बात कही है। 

#

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “यूक्रेन युद्ध विराम पर अभी कुछ समय पहले ही सहमत हुआ है। ट्रंप ने कहा है कि  हम चाहते हैं कि यह युद्ध समाप्त हो जाए… यह पूर्ण युद्ध विराम है। यूक्रेन इस पर सहमत हो गया है और उम्मीद है कि रूस भी सहमत होगा… युद्ध विराम बहुत महत्वपूर्ण है। अगर हम रूस को ऐसा करने के लिए राजी कर सकें, तो यह बहुत अच्छा होगा।” ‘ट्रंप ने कहा कि हम आज के बाद किसी भी दिन पुतिन से मिलने जा रहे हैं।  ( एएनआई)

#

यूक्रेनको फिर से खुफिया जानकारी देगा अमेरिका

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि वह यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता और कीव के साथ खुफिया जानकारी साझा करने पर लगा अपना प्रतिबंध तुरंत हटा लेगा। अमेरिका ने यह कदम करीब एक सप्ताह पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को रूसी सेना के साथ युद्ध समाप्त करने के मद्देनजर वार्ता में शामिल होने का दबाव डालने के लिए उठाया था। यह घोषणा सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता के दौरान की गई। यूक्रेन ने यह भी कहा कि वह रूस के साथ युद्ध में 30 दिन के संघर्ष विराम के लिए तैयार है, जो क्रेमलिन समझौते के अधीन होगा। (भाषा)

#

Latest World News



[ad_2]
Russia Ukraine War: ‘यूक्रेन युद्ध’ के खात्मे पर बन गई बात, डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक किया रूस जाने का ऐलान – India TV Hindi

Education Department cuts half its staff as Trump vows to wind the agency down Today World News

Education Department cuts half its staff as Trump vows to wind the agency down Today World News

Germany 2025 poll results: a highly fractured verdict Today World News

Germany 2025 poll results: a highly fractured verdict Today World News