in

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराये या घायल किए उत्तर कोरिया के 4700 सैनिक, दक्षिण कोरिया का सनसनीखेज दावा Today World News

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराये या घायल किए उत्तर कोरिया के 4700 सैनिक, दक्षिण कोरिया का सनसनीखेज दावा Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो

सियोल: रूस से चल रही जंग के बीच यूक्रेन की सेना ने उत्तर कोरिया को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह भला कैसे हो सकता है। मगर दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि रूस के लिए यूक्रेन से जंग लड़ने वाले कम से कम 4700 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं। बुधवार को दक्षिण ने बताया कि अनुमान है कि रूस के साथ मिलकर यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ते हुए उत्तर कोरिया के 4,700 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।

बता दें कि दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के इस आकलन से दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने पहली बार पुष्टि की थी कि उसने रूस को कुर्स्क क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर फिर से कब्जा करने में मदद करने के लिए अपने लड़ाकू सैनिकों को भेजा था, जिस पर पिछले साल अचानक यूक्रेन के घुसपैठ के कारण रूस का नियंत्रण खत्म हो गया था। बैठक में भाग लेने वाले सांसदों में से एक ली सेओंग क्वेउन के अनुसार, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने बंद कमरे में संसदीय समिति की बैठक में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर उत्तर कोरिया के 600 सैनिक मारे गए और 4,700 सैनिक हताहत हुए हैं।

रूस में हुआ कोरियाई सैनिकों का अंतिम संस्कार

चीन ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईएस ने कहा कि जनवरी और मार्च के बीच घायल 2,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को हवाई मार्ग से या ट्रेन से उत्तर कोरिया वापस भेजा गया। उन्होंने एनआईएस का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों का अंतिम संस्कार रूस में किया गया था, उसके बाद उनके अवशेष वापस घर भेजे गए। एनआईएस ने कहा कि जनवरी में लगभग 300 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए थे और अन्य 2,700 घायल हुए थे।

किम जोंग दे रहे रूस को पूरा सहयोग 

दक्षिण कोरियाई सेना ने पिछले महीने अनुमानित हताहतों की संख्या बढ़ाकर 4,000 कर दी थी। उत्तर कोरिया ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसके नेता किम जोंग उन ने ‘‘रूसी सशस्त्र बलों के सहयोग से यूक्रेनी नव-नाजी कब्जेदारों को खत्म करने और कुर्स्क क्षेत्र को आजाद कराने के लिए’’ सैनिकों को भेजने का फैसला किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बाद में उत्तर कोरिया को धन्यवाद देते हुए एक बयान जारी किया और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलने का वादा किया। (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराये या घायल किए उत्तर कोरिया के 4700 सैनिक, दक्षिण कोरिया का सनसनीखेज दावा

अडाणी पावर का चौथी तिमाही में मुनाफा 4% घटा:  रेवेन्यू ₹14,237 करोड़ रहा, एक साल में कंपनी का शेयर 14% गिरा Business News & Hub

अडाणी पावर का चौथी तिमाही में मुनाफा 4% घटा: रेवेन्यू ₹14,237 करोड़ रहा, एक साल में कंपनी का शेयर 14% गिरा Business News & Hub

Award-winning Kannada filmmakers Natesh Hegde and Ganesh Hegde collaborate for ‘Kurka’ Latest Entertainment News

Award-winning Kannada filmmakers Natesh Hegde and Ganesh Hegde collaborate for ‘Kurka’ Latest Entertainment News