[ad_1]
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (L) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
जारी हैं रूस के हमले
वैसे देखा जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ युद्ध विराम समझौते को लेकर आशावादी है। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को संदेह है कि पुतिन ट्रंप को दिखावटी समर्थन देने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं, जबकि रूसी सेना उनके देश पर बमबारी जारी रखे हुए है।
पुतिन ने ट्रंप के प्रस्ताव पर जताई सहमति
इससे पहले क्रेमलिन ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव पर सहमति जताई जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के ऊर्जा ढांचे पर हमला बंद करने को कहा गया था। क्रेमलिन ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध के मामले को लेकर फोन कॉल पर विस्तृत चर्चा की है।
पुतिन ने क्या कहा?
मंगलवार को हुई बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पुतिन ने कहा कि संघर्ष का समाधान “व्यापक, टिकाऊ और दीर्घकालिक” होना चाहिए, जिसमें रूस के अपने सुरक्षा हितों और युद्ध के मूल कारणों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। व्हाइट हाउस ने इसे शांति की ओर पहला कदम बताया है।
रूस और यूक्रेन दोनों की स्थिति खराब
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में ट्रंप ने कहा था, ‘‘रूस में स्थिति खराब है, यूक्रेन में भी हालात अच्छे नहीं हैं। यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है, वह अच्छा नहीं है, लेकिन हम देखेंगे कि क्या हम शांति समझौता, युद्ध विराम और शांति स्थापित कर सकते हैं। और मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे।’’
यह भी पढ़ें:
कहां है जर्मनी के क्रूर तानाशाह हिटलर की कब्र? आज भी बना हुआ है रहस्य
[ad_2]
Russia Ukraine War: जेलेंस्की फिर ट्रंप से मिलने का बना रहे प्लान, बताई अपनी योजना – India TV Hindi