in

Russia Ukraine War: एक तरफ युद्धविराम की चर्चा दूसरी तरफ रूस ने खेला कर दिया – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: एक तरफ युद्धविराम की चर्चा दूसरी तरफ रूस ने खेला कर दिया – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

कीव: रूस की ओर से यूक्रेन में घातक मिसाइल हमले किए गए हैं। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। हमले ऐसे समय में किए गए है जब सऊदी अरब में कीव और वाशिंगटन के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को रूस के आक्रमण से निपटने के लिए दी जाने वाली सैन्य मदद पर लगाई गई रोक हटा ली है। यूक्रेनी अधिकारियों ने भी संकेत दिए हैं कि वह 30 दिन के युद्धविराम के लिए तैयार हैं। 

जेलेंस्की के गृहनगर में दागी गई मिसाइल

यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री ओलेक्सी कुलेबा ने बताया कि रूस की बैलिस्टिक मिसाइलों ने ओडेसा बंदरगाह पर खड़े जहाज को निशाना बनाया, जिससे उस पर मौजूद 18 से 24 साल की उम्र के चार सीरियाई नागरिकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जहाज पर उस समय हमला हुआ, जब इस पर अल्जीरिया के लिए यूक्रेनी गेहूं लादा जा रहा था। कुलेबा के मुताबिक, रूस ने मध्य यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवीह रिह में भी मिसाइल हमला किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल अटैक (सांकेतिक)

Image Source : AP

रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल अटैक (सांकेतिक)

रूस के सामने रखा जाएगा प्रस्ताव

अमेरिका दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम का समर्थन कर रहा है। वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि वाशिंगटन यूक्रेन का युद्धविराम प्रस्ताव क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के समक्ष रखेगा। उन्होंने कहा, “हम (रूसियों को) इस पेशकश से अवगत कराएंगे। यूक्रेन गोलीबारी रोककर बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है और अब यह उन पर (रूस) निर्भर करता है कि वे हां कहते हैं या ना। अगर वे ‘ना’ कहते हैं, तो दुर्भाग्यवश हमें पता चल जाएगा कि क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में क्या बाधा है।” 

रूस को है इस बात का इंतजार

क्रेमलिन ने फिलहाल अमेरिका और यूक्रेन के बीच सैन्य सहायता के संबंध में मंगलवार को हुए समझौते और यूक्रेन के साथ युद्धविराम की संभावनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव से जुड़े सवाल को “टाला न जाए।” उन्होंने कहा कि मॉस्को अमेरिका से इस संबंध में “विस्तृत जानकारी” मिलने का इंतजार कर रहा है और रूस जानकारी हासिल होने के बाद ही कोई रुख अपना सकता है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Image Source : AP

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

‘रूस के पाले में हैं गेंद’

ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस हफ्ते मॉस्को की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिल सकते हैं। मामले से वाकिफ एक अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका-यूक्रेन के बीच हुए नए समझौते का स्वागत किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गेंद अब स्पष्ट रूप से रूस के पाले में है।” (एपी)

यह भी पढ़ें:

Pakistan Train Hijack: यात्रियों ने सुनाई आपबीती, बोले ‘कयामत जैसा खौफनाक था मंजर’

बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक के बाद डरा पाकिस्तान! उठाए एहतियाती कदम, क्वेटा के लिए रेल सेवाएं निलंबित

#

Latest World News



[ad_2]
Russia Ukraine War: एक तरफ युद्धविराम की चर्चा दूसरी तरफ रूस ने खेला कर दिया – India TV Hindi

#
#
उत्तराखंड के इन 125 गांवों को किस बात का डर? डेढ़ सौ साल से नहीं मनाई होली  – India TV Hindi Politics & News

उत्तराखंड के इन 125 गांवों को किस बात का डर? डेढ़ सौ साल से नहीं मनाई होली – India TV Hindi Politics & News

बठिंडा में नहर से मिला युवती का शव:  NDRF ने बाहर निकाला, दो दिन से थी लापता; SHO सस्पेंड, परिजन बोले- हत्या हुई – Bathinda News Chandigarh News Updates

बठिंडा में नहर से मिला युवती का शव: NDRF ने बाहर निकाला, दो दिन से थी लापता; SHO सस्पेंड, परिजन बोले- हत्या हुई – Bathinda News Chandigarh News Updates