[ad_1]
व्लादिमिर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति।
कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध के खात्म की उम्मीदें अब और बढ़ गई हैं। एक दिन पहले ही अमेरिका और रूस के अधिकारियों के बीच यूक्रेन युद्ध पर सऊदी अरब में पहली बैठक हुई थी। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का बड़ा बयान सामने आया है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने को और इस मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हो गए हैं। पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहेंगे, लेकिन इस बैठक को ‘‘सार्थक’’ बनाने के लिए तैयारियां की जानी चाहिए।
पुतिन का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब रूसी अधिकारियों से सऊदी अरब वार्ता होने के बाद ट्रंप के दूत कीव में डेरा डाले हुए हैं। अमेरिकी अधिकारी अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी इस मुद्दे पर बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि जेलेंस्की ट्रंप के बयानों से खुश नहीं हैं। जेलेंस्की का कहना है कि ट्रंप रूस की गलत सूचनाओं पर भरोसा कर रहे हैं।
पुतिन ने क्या कहा?
पुतिन ने टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में कहा, ‘‘मैं एक बैठक करना चाहूंगा, लेकिन इसकी तैयारी इस तरह से करनी होगी कि इससे नतीजे सामने आएं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप से मिलकर उन्हें ‘‘खुशी’’ होगी। पुतिन ने मंगलवार को सऊदी अरब के रियाद में वरिष्ठ रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की सराहना की और कहा कि दोनों पक्ष बिगड़े हुए राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमत हुए हैं। पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप ने स्वीकार किया है कि यूक्रेनी समझौते में उनकी उम्मीद से अधिक समय लग सकता है। (एपी)
[ad_2]
Russia Ukraine युद्ध खात्मे की और बढ़ीं उम्मीदें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने को तैयार हुए “पुतिन” – India TV Hindi