RTI: मेट्रो का रोहतक और रेपिड ट्रेन का हिसार तक विस्तार का कोई प्रस्ताव नहीं, दिल्ली से पानीपत के बीच चलेगी रैपिड ट्रेन


ख़बर सुनें

मेट्रो ट्रेन और रैपिड ट्रेन के फिलहाल रोहतक की तरफ जाने की कोई संभावना नहीं है। न ही रैपिड रेल का दिल्ली से हिसार तक विस्तार का कोई प्रस्ताव है। आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय से मांगी गई सूचना में इसका खुलासा हुआ है। 

दरअसल काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि जल्द ही मेट्रो का सांपला और रोहतक तक विस्तार होगा। रेपिड ट्रेन का भी हिसार तक विस्तार की बातें चल रहीं थी, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही थी। इसे लेकर मनमोहन नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सतपाल हाडा ने सूचना के अधिकार नियम के तहत आवास एंव शहरी विकास मंत्रालय से सूचना मांगी थी।

उन्होंने पूछा था कि क्या मेट्रो या रैपिड रैल के सांपला और रोहतक तक विस्तार की कोई संभावना है। इस पर मंत्रालय के अपर सचिव एवं मुख्य जन सूचना अधिकारी सुनील कुमार ने 30 जून को लिखे पत्र में इसका जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली मेट्रो रेल के फिलहाल सांपला रोहतक की तरफ और रैपिड रेल परियोजना के दिल्ली से हिसार तक विस्तार का फिलहाल कोई प्रस्ताव मंत्रालय के पास विचाराधीन नहीं है।

अपर सचिव ने बताया कि हरियाणा में केवल तीन परियोजनाओं पर काम हो रहा है इनमें दिल्ली से पानीपत के बीच रैपिड रेल और सराय काले खां से मुनीरका होते हुए गुरुग्राम, शाहजहांपुर-नीम राना-बहरोड़ (एसएनबी) से अलवर तक रैपिड रेल के प्रस्ताव को मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

इसके अलावा गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली से बहादुरगढ़-सांपला-रोहतक-हिसार खंड पर शहरी विकास मंत्रालय के पास फिलहाल रैपिड रेल चलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही दिल्ली मेट्रो को सांपला या रोहतक तक का प्रस्ताव शहरी मंत्रालय को मिला है।

भूमाफियाओं द्वारा फैलाया गया थी भ्रम -सतपाल हाड़ा
आरटीआई कार्यकर्ता सतपाल हाडा ने बताया कि दरअसल क्षेत्र में रोहतक तक मेट्रो और हिसार तक रैपिड रेल चलने की बातें कहकर भ्रम फैलाया जा रहा था, लेकिन सरकारी तौर पर कुछ नहीं गया था इसलिए उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय से जानकारी मांगी थी जिसमें बातें स्पष्ट हो गईं। साफ हो गया कि ये सब भू माफियाओं और रीयल एस्टेट कारोबियों द्वारा फैलाया गया भ्रम था।

विस्तार

मेट्रो ट्रेन और रैपिड ट्रेन के फिलहाल रोहतक की तरफ जाने की कोई संभावना नहीं है। न ही रैपिड रेल का दिल्ली से हिसार तक विस्तार का कोई प्रस्ताव है। आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय से मांगी गई सूचना में इसका खुलासा हुआ है। 

दरअसल काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि जल्द ही मेट्रो का सांपला और रोहतक तक विस्तार होगा। रेपिड ट्रेन का भी हिसार तक विस्तार की बातें चल रहीं थी, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही थी। इसे लेकर मनमोहन नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सतपाल हाडा ने सूचना के अधिकार नियम के तहत आवास एंव शहरी विकास मंत्रालय से सूचना मांगी थी।

उन्होंने पूछा था कि क्या मेट्रो या रैपिड रैल के सांपला और रोहतक तक विस्तार की कोई संभावना है। इस पर मंत्रालय के अपर सचिव एवं मुख्य जन सूचना अधिकारी सुनील कुमार ने 30 जून को लिखे पत्र में इसका जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली मेट्रो रेल के फिलहाल सांपला रोहतक की तरफ और रैपिड रेल परियोजना के दिल्ली से हिसार तक विस्तार का फिलहाल कोई प्रस्ताव मंत्रालय के पास विचाराधीन नहीं है।

अपर सचिव ने बताया कि हरियाणा में केवल तीन परियोजनाओं पर काम हो रहा है इनमें दिल्ली से पानीपत के बीच रैपिड रेल और सराय काले खां से मुनीरका होते हुए गुरुग्राम, शाहजहांपुर-नीम राना-बहरोड़ (एसएनबी) से अलवर तक रैपिड रेल के प्रस्ताव को मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

इसके अलावा गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली से बहादुरगढ़-सांपला-रोहतक-हिसार खंड पर शहरी विकास मंत्रालय के पास फिलहाल रैपिड रेल चलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही दिल्ली मेट्रो को सांपला या रोहतक तक का प्रस्ताव शहरी मंत्रालय को मिला है।

भूमाफियाओं द्वारा फैलाया गया थी भ्रम -सतपाल हाड़ा

आरटीआई कार्यकर्ता सतपाल हाडा ने बताया कि दरअसल क्षेत्र में रोहतक तक मेट्रो और हिसार तक रैपिड रेल चलने की बातें कहकर भ्रम फैलाया जा रहा था, लेकिन सरकारी तौर पर कुछ नहीं गया था इसलिए उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय से जानकारी मांगी थी जिसमें बातें स्पष्ट हो गईं। साफ हो गया कि ये सब भू माफियाओं और रीयल एस्टेट कारोबियों द्वारा फैलाया गया भ्रम था।

.


What do you think?

Punjab News: मुफ्त बिजली गारंटी से एक किलोवॉट की शर्त हटी, सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत

एयरबस बेलुगा ‘व्हेल’ कार्गो विमान पहली बार चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा