in

RR Vs RCB फैंटेसी-11: विराट बेंगलुरु के दूसरे टॉप रन स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान, रियान पराग को बना सकते हैं उप कप्तान Today Sports News

RR Vs RCB फैंटेसी-11:  विराट बेंगलुरु के दूसरे टॉप रन स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान, रियान पराग को बना सकते हैं उप कप्तान Today Sports News

[ad_1]

3 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 28 वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेला जाएगा। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं। विकेटकीपर

  • संजू सैमसन IPL 2025 के खेले पांच मैचों में 150.85 की स्ट्राइक से 178 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 153.47 की स्ट्राइक से 531 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है।
  • फिल सॉल्ट बेंगलुरु से ओपन कर रहे हैं। 5 मैचों में एक फिफ्टी के सहारे 143 रन बना चुके हैं। 181.01 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 20 चौके और 7 छक्के लगाए।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, रजत पाटीदार और यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं।

  • विराट कोहली बेंगलुरु के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। 5 मैचों में 145.31 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बना चुके हैं। इनमें 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
  • रजत पाटीदार बेंगलुरु के टॉप रन स्कोरर हैं। 5 मैचों में 161.73 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बना चुके हैं। इनमें दो फिफ्टी शामिल रही।
  • यशस्वी जायसवाल IPL 2025 के खेले पांच मैचों में 127.38 की स्ट्राइक से 107 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। अब तक 7 चौके और 7 छक्के भी जड़ चुके हैं।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर क्रुणाल पंड्या और रियान पराग को चुन सकते हैं।

  • क्रुणाल पंड्या IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 10.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए हैं। वहीं मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी करते हैं।
  • रियान पराग IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 160.71 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 135 रन बनाए हैं। अभी तक 11 छक्के और 7 चौके भी जड़ चुके हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को चुन सकते हैं।

  • भुवनेश्वर कुमार IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 7.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट ले चुके हैं।
  • जोश हेजलवुड IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 8.65 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट ले चुके हैं।
  • जोफ्रा आर्चर IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 10.11 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट ले चुके हैं।
  • संदीप शर्मा IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 9.22 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुने?

विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि रियान पराग को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
RR Vs RCB फैंटेसी-11: विराट बेंगलुरु के दूसरे टॉप रन स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान, रियान पराग को बना सकते हैं उप कप्तान

#
Business jet owners wrestle with Adani-owned Mumbai airport over eviction notice Business News & Hub

Business jet owners wrestle with Adani-owned Mumbai airport over eviction notice Business News & Hub

ठंडा-ठंडा कूल-कूल के बाद अब चिलचिलाती गर्मी की बारी, जानिए अगले 4 दिन के मौसम का हाल – India TV Hindi Politics & News

ठंडा-ठंडा कूल-कूल के बाद अब चिलचिलाती गर्मी की बारी, जानिए अगले 4 दिन के मौसम का हाल – India TV Hindi Politics & News