in

RR Vs GT फैंटेसी-11: साई सुदर्शन IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

RR Vs GT फैंटेसी-11:  साई सुदर्शन IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

[ad_1]

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 39 वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर को चुन सकते है। जोस बटलर IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 165.58 की स्ट्राइक से 356 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। बैटर्स

बल्लेबाज के तौर पर नीतीश राणा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को चुन सकते हैं।

#
  • नीतीश राणा IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 168.60 की स्ट्राइक से 204 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।
  • शुभमन गिल IPL 2025 के खेले 6 मैच में 136.47 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 208 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।
  • यशस्वी जायसवाल IPL 2025 में खेले 9 मैचों में 148.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 356 रन बनाए हैं। वहीं चार अर्धशतक भी जमाया है।
  • साई सुदर्शन IPL 2025 के खेले 8 मैच में 152.19 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 417 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर शाहरुख खान, वानिंदू हसरंगा और रियान पराग को चुन सकते हैं।

  • शाहरुख खान IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 187.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 73 रन बनाए हैं।
  • वानिंदू हसरंगा IPL 2025 के खेले 7 मैचों में 9.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं।
  • रियान पराग IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 152.94 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और जोफ्रा आर्चर को चुन सकते हैं।

  • प्रसिद्ध कृष्णा IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 7.29 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट लिए हैं।
  • राशिद खान IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 9.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए हैं।
  • जोफ्रा आर्चर IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 9.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

  • साई सुदर्शन को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि यशस्वी जायसवाल को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
RR Vs GT फैंटेसी-11: साई सुदर्शन IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान

#
U.S. in touch with India and Pakistan; urges work toward ‘responsible solution’ Today World News

U.S. in touch with India and Pakistan; urges work toward ‘responsible solution’ Today World News

Live: पाकिस्तान ने LoC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, यहां पढ़ें  – India TV Hindi Politics & News

Live: पाकिस्तान ने LoC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, यहां पढ़ें – India TV Hindi Politics & News