in

Royal Enfield ने लॉन्च की Classic 650, चेक करें कीमत, फीचर्स और बाकी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

Royal Enfield ने लॉन्च की Classic 650, चेक करें कीमत, फीचर्स और बाकी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:ROYAL ENFIELD 648 सीसी के पैरेलल-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन से लैस है क्लासिक 650

Royal Enfield Classic 650: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी रॉयल एनफील्ड वे गुरुवार को चेन्नई में क्लासिक 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया। कंपनी के इस लॉन्च के बाद राइडिंग के शौकीनों को जबरदस्त और पावरफुल इंजन के साथ बिल्कुल नए और अद्भुत कलर ऑप्शन्स में क्लासिक का मजा मिलेगा। क्लासिक 350 की तुलना में क्लासिक 650 ज्यादा ज्यादा स्टाइलिश, ज्यादा ताकतवर, ज्यादा मस्कुलर और ज्यादा आरामदायक है। क्लासिक 650 के लॉन्च के साथ ही रॉयल एनफील्ड के 650 सीरीज का भी विस्तार हो गया है।

रॉयल एनफील्ड ने 3 अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च की क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 650 को 3 अलग-अलग वैरिएंट क्लासिक, हॉटरॉड और क्रोम में पेश किया है। क्लासिक 650 के तीनों वैरिएंट अलग और बेहद आकर्षक रंगों और डिजाइन के साथ आएंगे। हॉटरॉड वैरिएंट इसका सबसे सस्ता वैरिएंट होगा, जिसका एक्स-शोरूम प्राइस 3.37 लाख रुपये रखा गया है। क्लासिक वैरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 3.41 लाख रुपये और क्रोम का एक्स-शोरूम प्राइस 3.50 लाख रुपये रखा गया है। बताते चलें कि कंपनी की 650 सीरीज के दूसरी मोटरसाइकिलों की तरह क्लासिक 650 भी डबल साइलेंसर के साथ पेश की गई है।

648 सीसी के पैरेलल-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन से लैस है क्लासिक 650

क्लासिक 650 का डिजाइन क्लासिक 350 पर ही आधारित है। क्लासिक 350 की तुलना में क्लासिक 650 में जो कुछ भी बदलाव किए गए हैं, उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। कंपनी की इस मोटरसाइकिल में 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस मोटरसाइकिल का इंजन 46.3 bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने फिलहाल क्लासिक 650 को सिर्फ ट्यूब वाले स्पोक व्हील के साथ लॉन्च किया है, जो रॉयल एनफील्ड की असली पहचान कराता है।

कंपनी ने शुरू की बुकिंग्स 

इसके अलावा, कंपनी की ये नई मोटरसाइकिल LED हैडलाइट और टेल लाइट के साथ आई है। क्लासिक 650 के लीवर को एडजस्ट किया जा सकता है। ये मोटरसाइकिल ट्रिपर नैविगेशन और डुअल-चैनल एबीएस से लैस है। बताते चलें कि कंपनी ने क्लासिक 650 के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी है।

Latest Business News



[ad_2]
Royal Enfield ने लॉन्च की Classic 650, चेक करें कीमत, फीचर्स और बाकी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi

“72 घंटे के लिए रखें पूरा स्टॉक और आपदा व हमले को तैयार रहें “, NATO ने क्यों दी यूरोपीय संघ के नागरिकों को ये चेतावनी – India TV Hindi Today World News

“72 घंटे के लिए रखें पूरा स्टॉक और आपदा व हमले को तैयार रहें “, NATO ने क्यों दी यूरोपीय संघ के नागरिकों को ये चेतावनी – India TV Hindi Today World News

Google का Time Travel फीचर, आपके शहर का दिखेगा 30 साल पुराना नजारा – India TV Hindi Today Tech News

Google का Time Travel फीचर, आपके शहर का दिखेगा 30 साल पुराना नजारा – India TV Hindi Today Tech News