{“_id”:”67a6580c4cfa586de2030506″,”slug”:”the-condition-of-rao-tularam-park-will-improve-with-rs-71-lakh-rohtak-news-c-198-1-rew1001-214971-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: 71 लाख से राव तुलाराम पार्क की सुधरेगी दशा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रेवाड़ी। नाई वाली चौक के पास स्थित राव तुलाराम पार्क की दशा सुधारी जाएगी। इस पर 71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर परिषद ने इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है।
राव तुलाराम पार्क की दशा काफी खराब है। शहर के लोग लंबे समय से पार्क का सुंदरीकरण करने की मांग कर रहे थे। अब नगर परिषद की तरफ से पार्क के मुख्य द्वार का सुंदरीकरण कराने के साथ ही पार्क के अंदर फुटपाथ दुरुस्त किया जाएगा। शौचालयों की दशा सुधारी जाएगी। फिलहाल टेंडर जारी होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। यह पार्क शहर के बीचो-बीच स्थित है। यहां बड़ी संख्या में लोग सुबह-शाम आते जाते हैं। चौक के पास कॉलेज व स्कूल होने के कारण विद्यार्थी यहां पर खेलकूद के लिए आते हैं। रविवार के दिन तो यहां पर काफी भीड़ होती है। पार्क में सुविधा न होने के कारण लोगों की संख्या कम हो रही है। अब जब पार्क की दशा सुधरेगी तो फिर से लोगों की संख्या बढ़ने लगेगी। शौचालय की दशा खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। साफ सफाई का भी काफी अभाव है। फिलहाल उम्मीद है कि मार्च अप्रैल तक यहां पर कार्य भी शुरू हो जाएगा।
अक्तूबर 2024 में भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सुबह राव तुलाराम पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस दौरान सैर करने वाले लोगों ने समस्याएं बताई थी। पार्क में गंदगी और अव्यवस्था मिली थी। विधायक ने मौके पर ही नगर परिषद के अधिकारियों को बुलाया गया था। विधायक ने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने और जरूरी सुविधाओं का प्रबंध करने का निर्देश दिया था। दोपहर बाद एडीसी अनुपमा अंजलि ने भी नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
पांच करोड़ रुपये से सुधारी जाएगी पार्कों की दशा
शहर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 50 पार्क हैं। इन पार्कों की दशा 5 करोड़ रुपये से सुधारी जाएगी। नगर परिषद की ओर से शहर के पार्कों की दशा सुधारने के लिए निरीक्षण किया गया था। इस दौरान साफ सफाई, मरम्मत जैसे अन्य कार्यों की जानकारी जुटाई गई थी। पार्कों में यह देखा जाएगा कि वहां पर किन सुविधाओं की कमी है, ताकि जल्द इसका समाधान करवाया जा सके। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से एक टीम पार्कों में भेजी थी और रिपोर्ट तैयार कर मामले में आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। शहर में स्थित नेहरू पार्क, सुभाष चंद्र बोस पार्क, रेजांगला पार्क व ब्रास मार्केट, वीर सावरकर पार्क सहित सेक्टरों के पार्कों की स्थिति काफी दयनीय है।
संस्थाओं को दी जाती है पार्कों की जिम्मेदारी
पार्कों की जिम्मेदारी एसोसिएशन व कई सामाजिक संगठनों को दी गई है, ताकि उनकी देखरेख की जा सके। जिस तरह से पार्कों की दशा बिगड़ी हुई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। नगर परिषद के अधिकारी संस्थानों पर पार्कों की दशा खराब होने का ठीकरा फोड़ते हैं तो संस्थाएं नगर परिषद की तरफ से समय पर पेमेंट व अन्य सुविधाएं ना देने की बात कहती हैं। पिछले दिनों भी पेमेंट ना मिलने के कई मामले सामने आए थे।
–
वर्जन
शहर के पार्कों की दशा सुधारी जाएगी। इसके लिए टेंडर लगाए जा रहे हैं। सभी पार्कों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।
[ad_2]
Rohtak News: 71 लाख से राव तुलाराम पार्क की सुधरेगी दशा