[ad_1]
रोहतक। नगर निगम चुनाव में शहर के मतदाताओं ने 53.4 प्रतिशत मतदान किया है, जो पिछले 15 साल में सबसे कम है। रविवार शाम को सात बजे तक वार्ड एक में बूथ नंबर दो व तीन पर मतदान हुआ, इसके बावजूद पिछली बार की अपेक्षा 8.9 प्रतिशत मतदान कम रहा।

निगम के बाहरी क्षेत्रों में जहां मतदान को लेकर उत्साह रहा, जबकि शहर के अंदर व पुराने क्षेत्र में कम प्रतिशत मतदान हुआ। 2013 में 67.9 प्रतिशत मतदान होने पर कांग्रेस तो 2018 में 62.3 प्रतिशत मतदान होने पर भाजपा की नगर निगम में सरकार बनी थी। ईवीएम को देर रात सीआईआर बीएड कॉलेज में रखा गया है, जहां 12 मार्च को मतगणना होगी। मेयर पद के लिए पांच और शहर के 22 वार्डों में पार्षद के लिए 122 प्रत्याशी मैदान में हैं।
नगर निगम के 22 वार्ड में सुबह आठ बजे मेयर व वार्ड पार्षदों के लिए मतदान शुरू हुआ। वार्ड 16 में भारत कन्या स्कूल में ईवीएम खराब मिली, जिसे थोड़ी देर बाद दूसरी मशीन से बदल दिया गया। वहीं, बूथ नंबर 253, 133 व वार्ड नंबर 17 के बूथ नंबर 211 पर भी ईवीएम बंद हो गई। इसके अलावा वार्ड छह में स्थित आर्य स्कूल के बूथ पर युवा मतदाताओं की वोट सूची में नहीं मिली। इसको लेकर चुनाव अधिकारी से युवक की बहस हुई। बाहरी वार्ड 10 के गांव बोहर, गढ़ी बोहर, 11 वार्ड के गांव बलियाना, खेड़ी साध, 21 वार्ड के गांव कन्हेली व पहरावर व 22 वार्ड के गांव सुनारिया कलां व खुर्द में सुबह ही लंबी-लंबी लाइन मतदान के लिए लग गई।
पुराने शहर, गांधी कैंप, माडल टाउन व दूसरे अंदरुनी इलाकों में 10 बजे के बाद मतदान की रफ्तार बढ़ी। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक भारत भूषण बतरा, मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व रामअवतार वाल्मीकि और पूर्व मेयर मनमोहन गोयल सहित अन्य नेताओं ने अपने-अपने बूथों पर दोपहर तक वोट डाला।
ग्रोवर व बतरा ने एक-दूसरे पर बोला सियासी हमला
सिंचाई भवन में बने वार्ड नंबर 16 के मतदान केंद्र पर पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बना रही है। केंद्र में मोदी, प्रदेश में नायब के बाद अब रोहतक भी भाजपा की सरकार बनेगी। उधर, कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने परिवार सहित सैनिक रेस्ट हाउस में बूथ नंबर 96 पर मतदान किया। बतरा ने कहा कि शहर में कांग्रेस की छोटी सरकार बनेगी। शहर की जनता को मजबूर नहीं, मजबूत मेयर चाहिए। भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार शहर की जनता 2018 से 2025 तक देख चुकी है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई ने परिवार सहित बूथ 177 कन्हेली रोड स्थित स्कूल में मतदान किया। भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने नगर निगम के वार्ड नंबर एक में बूथ नंबर 29 पर वोट डाला। पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने रोहतक के निवर्तमान मेयर मनमोहन गोयल ने नगर निगम के वार्ड नं 16 बूथ नं 195 पर वोट डाला।
बलियाना गांव में कांग्रेस प्रत्याशी का भाई घायल व खेड़ी साध में सुआ मारा
चुनाव के दौरान बलियाना व खेड़ी साध गांव में विवाद हुआ। वार्ड नंबर 12 के कांग्रेस प्रत्याशी परीक्षित देशवाल ने बताया कि उसका चचेरा भाई प्रशांत एससी समुदाय की चौपाल में बने बूथ पर गया था, जहां दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। उसके भाई के चेहरे पर चोटें आई हैं। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं, पीजीआई में बलंब गांव के युवक कपिल को दाखिल कराया गया। बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान बूथ के बाहर बलंब गांव निवासी कपिल का दो युवकों से झगड़ा हो गया। एक युवक ने कपिल की छाती में बर्फ तोड़ने वाल सुआ मार दिया। उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है।
सेक्टर चार में बूथ पर रुका रहा मतदान
मतदान के दौरान सेक्टर चार में 10 के करीब बूथ नंबर 112 पर ईवीएम खराब हो गई। इसके चलते 25 मिनट तक मतदान रुका। बाद में दूसरी मशीन लगाई गई। तब जाकर पोलिंग दोबारा शुरू हो सकी।
[ad_2]
Rohtak News: 53.4 प्रतिशत मतदान, 15 साल में सबसे कम