in

Rohtak News: 400 से ज्यादा कर्मियों ने ठेका प्रथा के खिलाफ भरी हुंकार Latest Haryana News

Rohtak News: 400 से ज्यादा कर्मियों ने ठेका प्रथा के खिलाफ भरी हुंकार  Latest Haryana News
#

[ad_1]


18सीटीके05..विजय पार्क में विधायक भारत भूषण बतरा को मांग पत्र सौंपते अनुबं​धित कर्मचारी। स्रोत

400 से ज्यादा बैरर (कर्मचारी) ने ठेका प्रथा हटाने और एचकेआरएन में शामिल करने के लिए हुंकार भरी। पीजीआई स्थित विजय पार्क में शनिवार को भी बड़ी संख्या में बैरर ने सरकार और पीजीआई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हरियाणा कौशल रोजगार निगम शामिल करने की मांग को लेकर अनुबंधित कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन पिछले छह दिन से जारी है।

Trending Videos

शनिवार को बैरर ने एचकेआरएन में शामिल करने की अपनी मांग दोहराई। बैरर राकेश हुड्डा, अभिषेक लोहाट, मंजीत, चांद, सविता, सुकन्या, ऋषि, संजय, सुनिल, संदीप, अनुज, अमित आदि ने कहा कि उनकी एक ही मांग है, एचकेआरएन में शामिल करो और यह मांग जायज है।

कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि इधर बैरर धरने पर हैं, उधर एजेंसी ठेकेदार की ओर से अलग खेल चल रहा है। अनुबंधित कर्मचारियों ने दावा किया कि बीते दो से तीन दिन में ठेकेदार की ओर से अब तक 200 से ज्यादा नए बैरर भर्ती किए जा चुके हैं। सितंबर 2021 से अनुबंध पर कर्मचारियों को रखने पर रोक है। इसके बावजूद अगर ठेकेदार की ओर से नए अनुबंध पर भर्ती प्रकिया चल रही है तो यह चिंता का विषय है। वहीं, एपी सिक्योरिटी एजेंसी ने भर्ती करने के आरोप सिरे नकार दिए हैं।

पिछले सात वर्ष से नहीं दी गई यूनिफॉर्म

अनुबंधित कर्मचारियों ने बताया कि पिछले सात साल से यूनिफॉर्म तक नहीं दी गई है। एजेंसी की ओर से यह हर वर्ष देना तय किया गया था। अंतिम बार जुलाई 2017 में यूनिफॉर्म प्राप्त हुई थी। इसके एवज में 1500 रुपये भी लिए गए थे। अब इतने वर्षों बाद भी किसी भी मौसम की ड्रेस नहीं दी गई। जबकि गर्मी और ठंड के लिए अलग-अलग ड्रेस एजेंसी को बैरर को देना तय हुआ था।

अनुबंधित कर्मचारियों को मिला विधायक का साथ

अनुबंधित कर्मचारियों का समर्थन करने शनिवार को विजय पार्क में भारत भूषण बतरा भी पहुंचे। कर्मचारियों ने विधायक को मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे उनके अधिकारों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उनकी आवाज को मजबूती से उठाएंगे। पूर्व पार्षद सूरजमल किलोई ने भी अनुबंधित कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए सरकार से इन्हें जल्द एचकेआरएन में शामिल करने की अपील की है।

18सीटीके05..विजय पार्क में विधायक भारत भूषण बतरा को  मांग पत्र सौंपते अनुबंधित कर्मचारी। स्रोत

18सीटीके05..विजय पार्क में विधायक भारत भूषण बतरा को मांग पत्र सौंपते अनुबंधित कर्मचारी। स्रोत

[ad_2]
Rohtak News: 400 से ज्यादा कर्मियों ने ठेका प्रथा के खिलाफ भरी हुंकार

Ambala News: कुंभ के मुकाबले महाकुंभ में चार गुणा अधिक वाहन बुक Latest Haryana News

Ambala News: कुंभ के मुकाबले महाकुंभ में चार गुणा अधिक वाहन बुक Latest Haryana News

Rohtak News: गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा की बेटियां बनाएंगी विश्व रिकॉर्ड  Latest Haryana News

Rohtak News: गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा की बेटियां बनाएंगी विश्व रिकॉर्ड Latest Haryana News