[ad_1]
जयप्रकाश। स्रोत : सोशल मीडिया
38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बुधवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में घुसकानी गांव के पहलवान जयप्रकाश ने 125 किलोभार वर्ग में कांस्य पदक जीता। हिंद केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान जयप्रकाश ने बुधवार को कांस्य पदक जीता। बहादुरगढ़ के हिंद केसरी सोनू अखाड़े के संचालक कोच सोनू ने बताया कि जयप्रकाश पिछले छह सालों से अखाड़े में तैयारी कर रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है। आगे आने वाले खेलों में भी मेडल की उम्मीदें रहेगी। उनके पिता रामचंद्र पहलवान ने भी बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। जयप्रकाश ने बताया कि अब आगे एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। इन खेलों में देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास रहेगा।
[ad_2]
Rohtak News: 38वें राष्ट्रीय खेलों में जयप्रकाश ने कांस्य पदक जीता