[ad_1]
{“_id”:”67b0f021719798121a09e57b”,”slug”:”34th-haryana-veteran-athletic-championship-organized-on-22nd-rohtak-news-c-17-roh1020-601154-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: 34वीं हरियाणा वैटरन एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 22 को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

रोहतक। 34वीं हरियाणा वैटरन एथलेटिक चैंपियनशिप 22 फरवरी को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के तौर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ राजबीर सिंह शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 30 से 100 वर्ष की आयु तक के पुरुष व महिला खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। इसकी अध्यक्षता समाज सेवी व रोहतक मेयर मनमोहन गोयल करेंगे। इस प्रतियोगिता के परीणामों के आधार पर 21 से 23 अप्रैल तक चामुंडी विहार स्टेडियम मैसूर में आयोजित होने वाली 44वीं राष्ट्रीय वेटरन चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम का चयन किया जाएगा।
[ad_2]
Rohtak News: 34वीं हरियाणा वैटरन एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 22 को


