[ad_1]
17सीटीके20..माता दरवाजा स्थित बूस्टर से पानी भरते निवासी। स्रोत : अमर उजाला
रोहतक। शहर में पानी की समस्या बरकरार है। पानी अब जिन इलाकों में दो वक्त आ रहा था, अब वहां एक समय ही पानी पहुंच रहा है।
25 दिसंबर तक लगभग यही व्यवस्था रहने वाली है। इसके बाद नहर आने के बाद पानी उठाने के बाद जो व्यवस्था बनेगी, उसके अनुसार जलापूर्ति में बदलाव किया जाएगा। पानी की समस्या से परेशान शहरवासी परिवार की संपूर्ण जलापूर्ति के लिए दूर से अपने वाहनों पर पानी ढोने को मजबूर हैं। माता दरवाजा स्थित बूस्टर से गोहाना अड्डा, पाड़ा मोहल्ला, सलारा मोहल्ला यहां तक किला रोड से भी लोग पानी भरने आ रहे हैं।
[ad_2]
Rohtak News: 25 के बाद आएगा शहर की कॉलोनियों में दो वक्त पानी