in

Rohtak News: 21 किमी मैराथन में सज्जन ने बाजी मारी, 21,000 रुपये का मिला पुरस्कार Latest Haryana News

Rohtak News: 21 किमी मैराथन में सज्जन ने बाजी मारी, 21,000 रुपये का मिला पुरस्कार  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। जाट कॉलेज मैदान में रविवार को कमेरा वर्ग संस्था की ओर से आयोजित 14वीं नशामुक्त एवं दीनबंधु चौधरी छोटूराम श्रद्धांजलि रोहतक मैराथन का समापन हुआ। 21 किलोमीटर में सज्जन ने प्रथम पुरस्कार के तौर पर 21,000 रुपये, दिनेश कुमार ने द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 10,000 रुपये और सोमित ने तृतीय पुरस्कार के तौर पर 8,100 रुपये जीते।

पहली मैराथन 21 किमी की जाट काॅलेज रोहतक के ग्राउंड से सांपला स्थित सर छोटू राम समाधिस्थल तक की। दूसरी मैराथन 11 किमी. की जाट काॅलेज ग्राउंड से दिल्ली बाईपास, रुपया चौक और यहां से वापस जाट कालेज ग्राउंड तक थी। तीसरी मैराथन 5 किमी की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित की गई।

समाज में नशा उन्मूलन के संकल्प और किसान नेता चौधरी छोटूराम को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन का शुभारंभ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह, श्री 1008 महामंडलेश्वर राघवेंद्र भारती महाराज (निरंजन अखाड़ा) और जाट शिक्षण संस्थान रोहतक के प्रधान गुलाब दिमाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कमेरा वर्ग संस्था के प्रधान सुरेश देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे प्रेरक संदेशों के साथ हुई। सुनो नहरों की पुकार मिशन के संरक्षक डॉ. जसमेर हुड्डा के सौजन्य से कार्यक्रम हुआ।


11 किमी लड़कियों के वर्ग में शशिकला ने 10,000 रुपये जीते

11 किमी लड़कियों के वर्ग में शशिकला प्रथम ने 10,000 रुपये, नीता द्वितीय ने 8,100 रुपये और विमला भनवाला तृतीय ने 5,100 रुपये का पुरस्कार जीता। 11 किलोमीटर लड़कों में सुखविंदर प्रथम, यक्ष ने द्वितीय और हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर लड़कियों व लड़कों के वर्ग में भी प्रथम 5,100 रुपये, द्वितीय 4,100 और तृतीय स्थान 3,100 रुपये पुरस्कार दिया गया। 72 वर्षीय चौधरी सुखबीर (राजस्थान) को 21 किलोमीटर पूरा करने और 9 वर्षीय ध्रुवीन (रोहतक) को 5 किलोमीटर पूरा करने पर विशेष सम्मान से नवाजा गया।

16 जाट कॉलेज मैदान से 14वीं नशामुक्त एवं दीनबंधु चौधरी छोटूराम श्रद्धांजलि रोहतक मैराथन को रवान

[ad_2]
Rohtak News: 21 किमी मैराथन में सज्जन ने बाजी मारी, 21,000 रुपये का मिला पुरस्कार

Sudan Army chief slams Quad truce proposal as ‘worst yet’ Today World News

Sudan Army chief slams Quad truce proposal as ‘worst yet’ Today World News

Hisar News: विधायक-मेयर के फोटो के आगे धूपबत्ती कर जताया विरोध, 12 क्वार्टर रोड का निर्माण 8 माह से अधूरा  Latest Haryana News

Hisar News: विधायक-मेयर के फोटो के आगे धूपबत्ती कर जताया विरोध, 12 क्वार्टर रोड का निर्माण 8 माह से अधूरा Latest Haryana News