in

Rohtak News: 174 दावेदारों ने ली एनओसी, नामांकन मात्र एक, पहले आप के फेर में फंसी भाजपा व कांग्रेस Latest Haryana News

Rohtak News: 174 दावेदारों ने ली एनओसी, नामांकन मात्र एक, पहले आप के फेर में फंसी भाजपा व कांग्रेस  Latest Haryana News

[ad_1]


13सीटीके30..रोडवेज बस अड्डे में नगर निगम पार्षद चुनाव के नामांकन भरवाने के लिए बैठा अ​धिकारी। स

रोहतक। नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने में भाजपा व कांग्रेस पहले आप, पहले आप के फेर में फंस गई हैं। आलम यह है कि नगर निगम से 174 दावेदारों ने एनओसी ले ली है, लेकिन वीरवार दोपहर बाद 3 बजे तक मात्र एक नामांकन आया है।

Trending Videos

वार्ड-7 से निर्दलीय प्रत्याशी इंकित पाल ने अपना फाॅर्म जमा करवाया है। मेयर के लिए अभी तक एक भी नामांकन जमा नहीं हो सका है। वीरवार को डीएनटी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ में मिला और समाज को मेयर का टिकट देने की मांग की।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 11 से 17 फरवरी तक मेयर व वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन जमा होने हैं। 11 फरवरी को एक भी नामांकन नहीं आया। 12 फरवरी की छुट्टी थी, जबकि 13 फरवरी को मात्र एक नामांकन दाखिल हुआ है। 16 फरवरी को रविवार की छुट्टी के चलते नामांकन जमा नहीं होगा। ऐसे में नामांकन के लिए 14, 15 व 17 फरवरी का दिन ही शेष है। प्रत्याशियों को नगर निगम, बिजली निगम, जनस्वास्थ्य विभाग ही नहीं, आयकर विभाग तक से एनओसी लेनी पड़ रही है।

भाजपा में मेयर व पार्षदों की सूची अभी जारी नहीं की गई है। वीरवार को डॉक्टर बलवान सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिला। मांग की है कि समाज लंबे समय से पीछे रहा है। समाज से ही रोहतक मेयर का टिकट दिया जाए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी समाज के साथ अन्याय नहीं होगा। डॉक्टर बलवान का कहना है कि डीएनटी समाज में 33 जातियां आती हैं। उधर, भाजपा से मेयर का टिकट लेने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी ने तीन सदस्यीय पैनल तैयार किया है। उनके जातिगत समीकरण खंगाले जा रहे हैं।

भाजपा के इंतजार में कांग्रेस, जातिगत समीकरण देकर मेयर का टिकट देगी पार्टी

कांग्रेस ने मेयर के दावेदारों पर मंथन कर लिया है, लेकिन भाजपा की सूची जारी न होने के कारण कांग्रेस ने भी सूची रोक रखी है। अगर भाजपा रविदास समाज के प्रत्याशी को मेयर पद का टिकट देगी तो कांग्रेस धानक या वाल्मीकि समुदाय के टिकट दे सकती है। अगर भाजपा धानक या वाल्मीकि समुदाय के प्रत्याशी को टिकट देती है तो कांग्रेस रविदास समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है।

भूपेंद्र सिंह वापस नगर निगम में तो नवदीप सिंह का पंचकूला तबादला

सरकार की तरफ से नगर निगम चुनाव के बीच प्रदेश स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिला परिषद के सीईओ के तौर पर एक सप्ताह पहले गए एचसीएस भूपेंद्र सिंह को वापस नगर निगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है, जबकि संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह को पंचकूला भेजा गया है। वहीं, जिला परिषद चरखी दादरी के सीईओ प्रदीप कुमार को रोहतक जिला परिषद का सीईओ लगाया गया है।

[ad_2]
Rohtak News: 174 दावेदारों ने ली एनओसी, नामांकन मात्र एक, पहले आप के फेर में फंसी भाजपा व कांग्रेस

VIDEO : फतेहाबाद के जाखल में सीएम फ्लाइंग ने नगर पालिका कार्यालय में की छापेमारी  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के जाखल में सीएम फ्लाइंग ने नगर पालिका कार्यालय में की छापेमारी Haryana Circle News

Rewari News: जिले के 80 फीसदी बूथों पर सुरक्षा गार्ड नहीं  Latest Haryana News

Rewari News: जिले के 80 फीसदी बूथों पर सुरक्षा गार्ड नहीं Latest Haryana News