in

Rohtak News: 1418 विद्यार्थियों ने दी मिशन बुनियाद की परीक्षा Latest Haryana News

Rohtak News: 1418 विद्यार्थियों ने दी मिशन बुनियाद की परीक्षा  Latest Haryana News

[ad_1]


जीएमएसएसएसएस भिवानी रोड रोहतक में मिशन बुनियाद की परीक्षा देते विद्यार्थी। संवाद

मिशन बुनियाद के 2025-27 बैच के विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक स्तर की लेवल एक की परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया गया। यह परीक्षा प्रदेशभर में 207 केंद्रों पर आयोजित हुई। रोहतक जिले के 6 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई।

Trending Videos

इसमें 9वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल किए गए। परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित था। परीक्षा 200 अंकों की थी, जिसमें 50 सवाल शामिल रहे। जिले में कुल 1418 विद्यार्थियों ने दी मिशन बुनियाद की परीक्षा। जीएमएसएसएसएस कलानौर में 235, पीएमश्री जीएसएसएस महम 188, जीएमएसएसएसएस भिवानी रोड रोहतक 332 व जीजीएसएसएस हिसार रोड़ रोहतक में 248, जीएमएसएसएसएस लाखन माजरा में 175 व जीएमएसएसएसएस सांपला में 240 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि लेवल एक परीक्षा का परिणाम लगभग 20 जनवरी तक घोषित होगा। इसके बाद जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बुनियाद परीक्षा पास करने वाले छात्र 11 फरवरी को होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

परिणाम 20 मार्च को घोषित होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग वर्ष 2022 में मिशन बुनियाद प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इस प्रोग्राम की शुरुआत 51 केंद्रों से हुई थी, लेकिन विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाकर 103 कर दी गई। वर्तमान में हरियाणा के लगभग हर ब्लॉक में मिशन बुनियाद केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।

24jjrp15- बेरी। कार्यक्रम को संबोधित करते इंद्रेश कुमार। स्त्रोत- आयोजक

24jjrp15- बेरी। कार्यक्रम को संबोधित करते इंद्रेश कुमार। स्त्रोत- आयोजक– फोटो : udhampur

[ad_2]
Rohtak News: 1418 विद्यार्थियों ने दी मिशन बुनियाद की परीक्षा

सिर्फ ₹10 हजार के बजट में तगड़े फीचर्स, क्या आपके लिए खरीदने लायक है Poco का नया 5G फोन? Today Tech News

सिर्फ ₹10 हजार के बजट में तगड़े फीचर्स, क्या आपके लिए खरीदने लायक है Poco का नया 5G फोन? Today Tech News