[ad_1]
झज्जर। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के प्लॉट आवंटियों (संपत्ति धारकों) के एन्हॉसमेंट से संबंधित मामलों के निपटान करते हुए उन्हें राहत देने के उद्देश्य से विवादों का समाधान योजना शुरू की है।
इस योजना का नाम विवादों का समाधान योजना (वीएसएसएस) 2024 रखा है, जिसके तहत एन्हॉसमेंट संबंधित मामलों में समाधान प्रदान करते हुए संबंधित व्यक्तियों को राहत दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश के 140 सेक्टर्स और 7000 से ज्यादा आवेदकों को 550 करोड़ से भी ज्यादा की छूट है। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी के एन्हॉसमेंट विवादों के समाधान के लिए एक बार फिर योजना शुरु हो चुकी है व इसका लाभ लेने के लिए विशेष वेब पोर्टल https://vsss.hsvphry.org.in/ शुरू किया गया है। योजना का लाभ 14 मई 2025 तक लिया जा सकता है। इस योजना से संबंधित अधिकारी जानकारी के लिए एचएसवीपी एस्टेट कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर पोर्टल पर अपनी प्रस्तुतियां व अनुरोध दर्ज करवा सकते हैं।
[ad_2]
Rohtak News: 14 मई 2025 तक लें वीएसएसएस योजना का लाभ