{“_id”:”67a4f8f8b158c4f8ac0b7c2a”,”slug”:”there-no-way-to-reach-kalanaur-ward-1-railway-colony-rohtak-news-c-17-roh1020-595362-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: 1300 आबादी वाले क्षेत्र में आने जाने का रास्ता ही नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
05सीटीके16…भगवान वाल्मीकि मंदिर के सामने खाली पड़ी पुरानी सब्जी मंडी की जमीन, जहां सामुदायिक
कलानौर। कलानौर वार्ड नंबर एक रेलवे काॅलोनी की आबादी करीब 1300 है। इसे बसे करीब 30 वर्ष से अधिक समय हो चुका है। यहां शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।काॅलोनी वासियों को शहर में प्रवेश के लिए कोई स्थायी रास्ता नहीं है। लाइन पार निवासियों को रेलवे ट्रैक से होकर गुजरता पड़ता था। यह रास्ता भी रेलवे ने 12 फीट की दीवार खींचकर बंद कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए भी एक किलोमीटर घूम कर पहुंचना पड़ता है।
Trending Videos
काॅलोनी के लोगों की ओर से अंडर पास व फ्लाईओवर की मांग काफी वर्षों से की जा रही है। विधायक व मंत्री के समक्ष भी मांग रखी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अंडरपास की मांग पूरी करने का आश्वासन काॅलोनीवासियों को दिया गया था। इस पर रेलवे अमल नहीं कर रहा है। सरकार की ओर से मांगें पूरी की गई हैं, परंतु विभाग है कि कार्रवाई में अड़चन डाल रहा है। ऐसे में वार्डवासियों ने अपने लिए स्थायी रूप से रास्ता दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
कहने को तो वार्ड नं 1 कलानौर नगरपालिका का ही हिस्सा है परन्तु अन्य वार्डों के मुकाबले यह एरिया बिल्कुल पिछड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। पूरे वार्ड में सड़कें नालियां, सीवर लाइन जैसी कोई भी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। वही वार्ड की 4 गलियों में तो पानी की निकासी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।
वार्ड 1 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं वहीं वार्ड में 654 पुरुष,571 महिला कुल 1225 मतदाता है। वार्डवासियों की सबसे बड़ी मांग रेलवे अंडरपास की है। जिसके बाद पीने का पानी, सीवरेज व्यवस्था, गलियां-नालियां साफ सफाई व्यवस्था, सैंपल रोड़ का निर्माण,4 गलियों के लिए कोई रास्ता मौजूद नहीं हैं। वार्ड निवासी माडूराम का कहना है कि वार्ड में खुलेआम नशे का व्यापार हो रहा है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी रोकथाम नहीं है। वहीं डिपो में मिलने वाले राशन के लिए करीबन डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। राशन के लिए वार्ड में कोई भी डिपो मौजूद नहीं है। लाख जीटी बनाया गया था। जोकि डेमेज हो चुके हैं। फिलहाल वार्ड नंबर से सन्नी उर्फ सनिया, मांडूराम, कुलदीप कुलिया,सोनू चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर चुके हैं।
पूर्व पार्षद पिंकी ने बताया कि डेढ़ करोड़ की लागत से वार्ड की गलियां पक्की हुई हैं। 1 करोड़ की लागत से वार्ड में सीवर लाइन बिछाई गई है। 70 लाख रुपए ई लागत से डिस्पोजल हाउस बनाया गया है। 1 करोड़ की लागत से पीने के पानी की आपूर्ति पर खर्च हुआ है। 10 लाख की लागत से जिम बनाई गई है।
05सीटीके16…भगवान वाल्मीकि मंदिर के सामने खाली पड़ी पुरानी सब्जी मंडी की जमीन, जहां सामुदायिक
[ad_2]
Rohtak News: 1300 आबादी वाले क्षेत्र में आने जाने का रास्ता ही नहीं