रोहतक। निजी स्कूल से पेपर देकर घर वापस जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र पर दो युवकों ने डंडे व सुए से हमला कर दिया। यहां वारदात स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीने में सुआ लगने से छात्र घायल हो गया। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
कुआं मोहल्ला निवासी शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गोकर्ण रोड स्थित निजी स्कूल में 11वी कक्षा का छात्र है। 19 फरवरी को करीब 12 बजे स्कूल से पेपर देकर घर जा रहा था। इसी समय गौरव और एक अज्ञात युवक ने रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलाैज की। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने डंडे और सुए से उस पर हमला कर दिया। सीने में सुआं लगने वे घायल हो गया। उसे गंभीर हालात में आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है। यह वारदात स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज से हमलावरों की पहचान आसान होगी।
[ad_2]
Rohtak News: 11वीं के छात्र पर सुए से हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद