in

Rohtak News: 1.60 लाख की ठगी में दिल्ली-गाजियाबाद के दो ठग काबू Latest Haryana News

Rohtak News: 1.60 लाख की ठगी में दिल्ली-गाजियाबाद के दो ठग काबू  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। साइबर थाना पुलिस ने 1.60 लाख रुपये की जालसाजी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया और उनको दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Trending Videos

प्रभारी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि रोहतक के लक्ष्मी नगर निवासी सोनू के साथ 11 अप्रैल 2025 को रिवाॅर्ड पाॅइंट रिडीम करने के लिए कॉल आई थी। ठगों ने सोनू के पास लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने के बाद पीड़ित के क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली। इसके बाद साेनू के क्रेडिट कार्ड से 2.30 लाख रुपये कट गए। क्रेडिट कार्ड को फ्लिप कार्ट से खरीदारी के लिए प्रयोग करते हुए 70 हजार ठगे। हालांकि, सोनू ने इस ऑर्डर को निरस्त करा दिया। इससे उनके 70 हजार रुपये वापस आ गए। सोनू से 1.60 लाख की ठगी हुई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पुलिस ने 1.25 लाख रुपये तत्काल फ्रीज करा दिए। इसके बाद अदालत से उन रुपयों को पीड़ित को वापस दिला दिया गया। वहीं जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी शुभम और दिल्ली निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया गया है।

[ad_2]
Rohtak News: 1.60 लाख की ठगी में दिल्ली-गाजियाबाद के दो ठग काबू

Fatehabad News: शहर की पुलिस चौकियों में अब शाम पांच बजे से सुबह 10 बजे तक भी ली जाएंगी शिकायतें  Haryana Circle News

Fatehabad News: शहर की पुलिस चौकियों में अब शाम पांच बजे से सुबह 10 बजे तक भी ली जाएंगी शिकायतें Haryana Circle News

Rohtak News: जेएलएन नहर में और घट गया पानी, 3000 क्यूसेक की जरूरत, आया सिर्फ 950 क्यूसेक  Latest Haryana News

Rohtak News: जेएलएन नहर में और घट गया पानी, 3000 क्यूसेक की जरूरत, आया सिर्फ 950 क्यूसेक Latest Haryana News