in

Rohtak News: 1.20 करोड़ में होगी मानसून से पहले नालों की सफाई, 40-40 लाख के तीन टेंडर जारी Latest Haryana News

Rohtak News: 1.20 करोड़ में होगी मानसून से पहले नालों की सफाई, 40-40 लाख के तीन टेंडर जारी  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। मानसून की बारिश में शहर में जलभराव न हो, इसके लिए नगर निगम 1.20 लाख में नालों की सफाई करवाएगा।

#
Trending Videos

इसके लिए सोमवार को 40-40 लाख के तीन टेंडर किए गए हैं, जो 24 मई को खोले जाएंगे। साथ ही निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने शहर में कई जगह नालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने की हिदायत दी।

नौ मई को सदन की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन भाजपा पार्षदों के बीच सहमति न बनने के कारण एडहॉक कमेटियों गठित नहीं हो सकी। इसमें वित्त कमेटी भी शामिल थी। वित्त कमेटी के सामने शहर के नालों की सफाई का एक करोड़ से ज्यादा का टेंडर मंजूरी के लिए रखा जाना था, क्योंकि निगम आयुक्त के पास 50 लाख तक के बजट को मंजूरी देने की पावर है।

निगम ऐसी स्थिति में नालों की सफाई के टेंडर के लिए वित्त कमेटी या सदन की मंजूरी का इंतजार नहीं कर सकता था, इसलिए एक की जगह 40-40 लाख के तीन टेंडर किए गए हैं। निगम आयुक्त सोमवार को अधिकारियों के साथ कैनाल रेस्ट हाउस चौक, छोटूराम चौक, शांतमई, कच्चा बेरी रोड, पुराना बस स्टैंड के नजदीक, गोहाना रोड पर टीबी अस्पताल के सामने, सुखपुरा चौक, शीला बाईपास, सेक्टर 2, सोनीपत रोड होते निगम कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, एसडीओ सत्यव्रत व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यालय में आकर अधिकारियों की वार्ड वाइज ड्यूटी लगाई। साथ ही विशेष टीम गठित की।

बारिश के कारण शहर में जलभराव नहीं होने देंगे। नालों की तत्काल सफाई करवाई जाएगी। इसके लिए 40-40 लाख के तीन टेंडर जारी कर दिए हैं। अधिकारियों की वार्ड वाइज जिम्मेदारी तय होगी।

डॉ. आनंद शर्मा, आयुक्त, नगर निगम

[ad_2]
Rohtak News: 1.20 करोड़ में होगी मानसून से पहले नालों की सफाई, 40-40 लाख के तीन टेंडर जारी

आतंकी ठिकाने नष्ट कर सेना ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब : पंवार  Latest Haryana News

आतंकी ठिकाने नष्ट कर सेना ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब : पंवार Latest Haryana News

Ambala News: गड्ढे में गिरी कार, मां-बेटे की मौत Latest Haryana News

Ambala News: गड्ढे में गिरी कार, मां-बेटे की मौत Latest Haryana News