{“_id”:”679d1edc73a13b7bc00cc0a7″,”slug”:”three-arrested-for-heroin-smuggling-rohtak-news-c-17-roh1019-591268-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: हेरोइन की तस्करी करते तीन गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
31सीटीके07-भिवानी से रोहतक में नशा तस्करी करने आए तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में। स्रोत:पुलिस
रोहतक। प्रदेश की नारकोटिक्स कंट्रोल की रोहतक यूनिट ने शुक्रवार को मदीना गांव के पास कार से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50.91 हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।
Trending Videos
आरोपियों की पहचान भिवानी जिले निवासी कमलकांत, नरेंद्र और राजेश के रूप में हुई है। तीनों आरोपी कार से रोहतक क्षेत्र में नशा तस्करी करने के लिए आए थे। पुलिस ने अदालत में पेश किया है। उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक यूनिट के प्रभारी सुखपाल सिंह ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर जिलेभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि मदीना के पास एक कार खड़ी है और नशे की तस्करी होनी है। पुलिस की टीम नारकोटिक्स निजी कार में पहुंची और रास्ता पूछने लगी। इसी दौरान तीन युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो कब्जे से 50.91 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति ने हेरोइन मंगाई थी और उसी की डिलीवरी देने के लिए भिवानी से आए थे।
[ad_2]
Rohtak News: हेरोइन की तस्करी करते तीन गिरफ्तार