{“_id”:”67e84f1e139ed5a2840d1a7a”,”slug”:”heroes-cricket-xi-won-the-match-by-20-runs-rohtak-news-c-17-roh1019-625496-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: हीरोज क्रिकेट एकादश ने 20 रन से जीता मैच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 30 Mar 2025 01:20 AM IST
रोहतक। हीरोज क्रिकेट अकादमी एकादश व रेड बॉल अकादमी एकादश के बीच शनिवार को 30 ओवर का मैच खेला गया। मुकाबला रेड बॉल क्रिकेट ग्राउंड मायना में खेला गया। इसमें हीरोज क्रिकेट एकादश ने 20 रन से मैच जीता। हेमंत कुमार ने मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बल्लेबाज अभिनव को चुना गया। इस मैच में हीरोज क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरोज की टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। हीरोज टीम की ओर से प्रियांश ने 26 व अभिनव ने 29 रन बनाए। रेड बॉल क्रिकेट अकादमी की ओर से दीक्षित ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में 27.4 ओवर में 140 रन ऑलआउट हो गई व हीरोज क्रिकेट एकादश ने 20 रन से मैच जीता। रेड बॉल एकादश की ओर से रचिन ने 18 रन बनाए। हीरोज एकादश की ओर से हेमंत कुमार ने पांच व कुशाल कादयान ने चार विकेट लिए।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: हीरोज क्रिकेट एकादश ने 20 रन से जीता मैच