{“_id”:”679d2071fbb90f02db0e26d1″,”slug”:”himanshi-made-the-best-mehendi-tannu-first-in-rangoli-rohtak-news-c-17-roh1019-591246-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: हिमांशी ने रचाई सबसे अच्छी मेहंदी, रंगोली में तन्नू प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
31सीटीके02 कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं। संवाद31सीटीके 02 कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं। स – फोटो : जहानाबाद थाने में पकड़े गए बाइक चोरी के आरोपी।
महम। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चिड़ी ब्लॉक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलेश ने की। कार्यक्रम में मेहंदी पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
Trending Videos
मेहंदी प्रतियोगिता में सुंदरपुर की हिमांशी प्रथम, सुंदरपुर की प्राची द्वितीय व बैंसी गांव की प्रियंका तृतीय रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इच्छा निवासी गांव सुंदरपुर, द्वितीय स्थान पर मानवी निवासी गांव टिटौली व तृतीय स्थान पर घरौंठी गांव निवासी पूजा रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में गांव चांदी से तन्नू प्रथम, गांव चांदी से दीक्षा द्वितीय, गांव टिटौली से सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जिन महिलाओं को सिर्फ बेटियां हैं, उनको सम्मानित किया गया व कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को लिंगानुपात के बारे में व एनीमिया के प्रति जागरूक किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली भी निकाली गई।
सिसरौली का लिंगानुपात बेहतर, आंगनबाड़ी वर्कर सम्मानित
कमलेश ने बताया कि जिन गांवों का लिंगानुपात सबसे अच्छा रहा, उनकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें पहले स्थान पर सिसरौली, दूसरे स्थान पर नांदल व तीसरे स्थान पर खरैंटी गांव रहा। इस प्रोग्राम में एएनएम इन्दु, सहायक सविता, सुपरवाइजर रसना दहिया व नेहा बल्हारा मौजूद रहीं।
[ad_2]
Rohtak News: हिमांशी ने रचाई सबसे अच्छी मेहंदी, रंगोली में तन्नू प्रथम