[ad_1]
20सीटीके05-एमडीयू के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में हवन यज्ञ में मौजूद प्रो. आशीष दहिया व
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान (आईएचटीएम) में वीरवार को हवन के साथ संस्थान का स्थापना दिवस मनाया गया। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने इस अवसर पर संस्थान की विकास यात्रा को गौरवशाली बताया। उन्होंने बताया कि एमडीयू का आईएचटीएम विभाग भारत में आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है और इसे भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत एक युवा पर्यटन क्लब के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। यह संस्थान शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार के मामले में सबसे आगे रहा है। इसने एमडीयू के पहले स्टार्टअप, डैफेटेरिया, एक अग्रणी फूड ट्रक पहल को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि आईएचटीएम के पूर्व छात्रों ने भारत और विदेश दोनों जगह प्रसिद्ध संस्थानों और संगठनों में प्रतिष्ठित पद हासिल किए हैं। इस अवसर पर प्रो. संदीप मलिक, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. गोल्डी पुरी, डॉ. मनोज, डॉ. शिल्पी, डॉ. अनूप, डॉ. सुमेघ, डॉ. गौरव त्यागी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Rohtak News: हवन के साथ आईएचटीएम का स्थापना दिवस मनाया