in

Rohtak News: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी Latest Haryana News

Rohtak News: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। एक युवक को रोहतक में हल्दीराम कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सोशल मीडिया पर संपर्क करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने फर्जी वेबसाइट पर फाॅर्म भरवाकर आवेदन कराया और एग्रीमेंट के नाम पर दो बार में 2.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

हरिसिंह कॉलाेनी निवासी मनीष कुमार ने रोहतक में हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए इंटरनेट पर नंबर और वेबसाइट तलाशना शुरू किया था। उसी दौरान फर्जी वेबसाइट उनके सर्च करने पर सामने आई तो उस पर फाॅर्म भरकर अपलोड करने के निर्देश दिए। उनके बताए अनुसार सारी औपचारिकताएं पूरी कर दीं। इसके बाद उनको एक नंबर से कॉल आई और कहा कि वह हैदराबाद से बोल रहा है। यदि आपको फ्रेंचाइजी चाहिए तो अपनी डिटेल उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें।

जानकारी भेजने के बाद एक अन्य व्यक्ति का फोन आया कि वह फ्रेंचाइजी हेड राजीव अग्रवाल बोल रहा है। कहा कि उनको टोकन मनी के रूप में 65 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इस राशि जमा होने के बाद फिर फोन आया कि उनकी सभी शर्ताें पर वह पूरे उतरे हैं, इसलिए अब कंपनी उनसे कांट्रेक्ट करने के लिए तैयार है। एग्रीमेंट के नाम पर 1.75 लाख रुपये और जमा कराएं। इसके बाद लेटर भेज दिया गया। मगर एक सप्ताह बाद संपर्क करने के लिए कहा और जब नंबर लगाया तो वह बंद मिला। इस पर संदेह हुआ तो वह दिए गए पते पर हैदराबाद पहुंचे, जहां पर कोई कार्यालय नहीं मिला। इसके बाद उन्हें लगा कि उनके साथ ठगी हो गई। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया है।

[ad_2]
Rohtak News: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी

अब लैपटॉप पर भी आ गया WhatsApp का यह फीचर, चैटिंग का बढ़ेगा मजा, प्राइवेसी की चिंता होगी दूर Today Tech News

अब लैपटॉप पर भी आ गया WhatsApp का यह फीचर, चैटिंग का बढ़ेगा मजा, प्राइवेसी की चिंता होगी दूर Today Tech News

Trump’s threat ‘seems empty’, no serious proposal to come up with alternative BRICS currency: Congress MP Shashi Tharoor Today World News

Trump’s threat ‘seems empty’, no serious proposal to come up with alternative BRICS currency: Congress MP Shashi Tharoor Today World News