{“_id”:”67b8e77d464319fb7407ceb1″,”slug”:”haryanvi-singer-amit-saini-rohatkia-new-song-released-badmashi-ki-zindagi-5-to-7-years-old-rohtak-news-c-17-roh1020-605180-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया नया गाना रिलीज… बदमाशी की जिंदगी 5 से 7 साल की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
50 अमित रोहतकीय
हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया का शुक्रवार को नया गाना रिलीज हुआ है। अमित ने अपने नए गीत के जरिए नई पीढ़ी को बदमाशी की जिंदगी से दूर रहने का आह्वान किया है।
Trending Videos
अमित ने अपने गीत में लिखा है कि बदमाशी की जिंदगी 5 से 7 साल की होती है। अमित के गीत को लेकर युवाओं में भी उत्साह नजर आ रहा है। शुक्रवार को अमित सैनी ने नया गीत रिलीज किया।
कानून से अपराध या अपराधी ज्यादा दिन नहीं बच सकते…
यह गाना युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अमित रोहतकिया गाने में स्कूल से कॉलेज पहुंचे युवाओं को बदमाशी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। कह रहे हैं कानून से अपराध या अपराधी ज्यादा दिन नहीं बच सकते हैं, इसीलिए युवा गाने में दर्शाई सच्चाई समझते हुए अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान दें।
[ad_2]
Rohtak News: हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया नया गाना रिलीज… बदमाशी की जिंदगी 5 से 7 साल की