{“_id”:”67a656ba4c8c006493062da4″,”slug”:”2-arrested-for-spreading-terror-by-waving-weapons-one-pistol-recovered-rohtak-news-c-198-1-rew1001-214954-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: हथियार लहराकर दहशत फैलाने के मामले में 2 गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sat, 08 Feb 2025 12:23 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
धारूहेड़ा। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने एनएच-48 जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हथियार लहराकर दहशत फैलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव काठुवास निवासी प्रवीण व मोहल्ला विजय नगर निवासी रोहित के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गई है।
5 फरवरी की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-48 जयपुर दिल्ली हाईवे पर एक गाड़ी में दो व्यक्ति हथियार लहराते हुए कसौला से धारूहेड़ा की तरफ आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रवीण और उसके साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया। पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी में चालक प्रवीण की 1 लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा है कि हथियार लहराना, हर्ष फायरिंग एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियार के साथ फोटो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जागा। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Rohtak News: हथियार लहराकर दहशत फैलाने के मामले में 2 गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद