Rohtak News: स्वास्थ्य जांच शिविर में 126 ने जांच कराई Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक

Updated Sat, 24 Jan 2026 12:49 AM IST


31…ऑल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज में आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्तदान
– फोटो : 1



रोहतक। दीनबंधु सर छोटू राम के जन्मोत्सव पर ऑल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसको स्वास्थ्य विभाग रोहतक के सहयोग से लगाया गया। इसमें 35 ने रक्तदान और 126 ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर के संयोजक अजय हुड्डा ने बताया कि यह शिविर दीनबंधु सर छोटू राम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुनो नहरों की पुकार मिशन के सौजन्य से लगाया गया। इस अवसर पर अजय हुड्डा, डॉ. नवनीत अहलावत, डॉ. राजीव जून, डॉ. जोगेंद्र दहिया, डॉ. जसमेर सिंह, शमशेर दहिया, कर्ण सिंह व अन्य उपस्थित रहे। संवाद

Trending Videos

[ad_2]
Rohtak News: स्वास्थ्य जांच शिविर में 126 ने जांच कराई