{“_id”:”67c4c56d7cce86b0ce01dced”,”slug”:”strong-room-sealed-two-layers-of-security-will-be-in-place-rohtak-news-c-17-roh1019-610587-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: स्ट्रांग रूम सील, दो लेयर की रहेगी सुरक्षा व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
02सीटीके74-नगर निगम चुनाव के बाद सीआर बीएड कॉलेज में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की मौजूदगी में स्
रोहतक। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा व निगम चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक राज नारायण कौशिक की मौजूदगी में रविवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर स्ट्रांग रूम को सील किया गया। निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी व चुनाव प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
Trending Videos
डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि निकाय चुनाव कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी। सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील करके रखा गया है। इसकी वीडियोग्राफी की गई। दो लेयर की सुरक्षा लगाई गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उधर, कलानौर नगर पालिका के चुनाव के उपरांत ईवीएम को कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
02सीटीके74-नगर निगम चुनाव के बाद सीआर बीएड कॉलेज में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की मौजूदगी में स्
[ad_2]
Rohtak News: स्ट्रांग रूम सील, दो लेयर की रहेगी सुरक्षा व्यवस्था