in

Rohtak News: स्टेडियम में भरा बारिश का पानी, खिलाड़ी नहीं कर पा रहे प्रैक्टिस Latest Haryana News

Rohtak News: स्टेडियम में भरा बारिश का पानी, खिलाड़ी नहीं कर पा रहे प्रैक्टिस  Latest Haryana News

[ad_1]

झज्जर। पिछले एक माह से महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम में बारिश का पानी भरा हुआ है। इससे यहां आने वाले खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। खेल विभाग की तरफ से स्टेडियम नीचा होने के कारण यहां पर मिट्टी की भरत करवाई जानी है। इसका 44 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को 13 जून को भेजा जा चुका है, लेकिन अब आचार संहिता के कारण यह काम नहीं हो पाएगा।

Trending Videos

स्टेडियम के फुटबाल, वॉलीबाॅल, हॉकी व दौड़ने वाले रनिंग ट्रैक पर पिछले एक माह से बारिश का पानी जमा है। इस कारण सुबह-शाम अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ियों का खेलना बंद हो गया हैं। जो खिलाड़ी इंडोर अभ्यास करते हैं, उन्हें भी रनिंग ट्रैक पर पानी खड़ा होने के वार्मअप करने में परेशानी होती है। वार्मअप करने के लिए खिलाड़ियों को बाहर रोड पर जाना पड़ता है। इससे हादसा होने का भी डर बना रहता है।

पानी जमा होने से कई खिलाड़ी बीमार भी हो चुके हैं। अगर पूरी तरह से पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं होती तो अन्य खिलाड़ियों के भी बीमार होने का खतरा बना रहेगा। इसको लेकर खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों ने कई बार खेल विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

0

स्टेडियम में पानी खड़ा होने से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। पानी को निकालने को शिकायत को लेकर डीसी के पास भी जा चुके हैं। डीएसओ को भी बताया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है।-शमशेर जाखड़, अभिभावक

0

एक माह से स्टेडियम में बारिश का पानी जमा है। वार्मअप करने बाहर रोड पर जाना पड़ता है। उसे और साथ ही खेलने आने वाले 4-5 खिलाड़ी भी बीमार हो गए थे, लेकिन खेल विभाग की तरफ से इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।-विवेक सांगवान, खिलाड़ी

वर्जन

विभाग ने स्टेडियम में मिट्टी भरत करवाने और चहारदीवारी बनवाने के लिए खर्चे अनुमान लगाकर 13 जून को ही मुख्यालय के पास फाइल को भेज दिया था। बजट मिलने पर हैडबाल, हॉकी, फुटबाल और रनिंग ट्रैक पर मिट्टी का भरत करवाया जाएगा। साथ ही चहारदीवारी भी दोबारा बनवाई जाएगी। तब तक मैदान से पानी निकालने की व्यवस्था मोटर से की गई है। बार-बार बारिश होने के कारण मैदान सूख नहीं पा रहा।-ललिता मलिक, जिला खेल अधिकारी, झज्जर

[ad_2]
Rohtak News: स्टेडियम में भरा बारिश का पानी, खिलाड़ी नहीं कर पा रहे प्रैक्टिस

Rohtak News: बादली से बामड़ोला और लाडपुर गांव में नहीं है बस सेवा  Latest Haryana News

Rohtak News: बादली से बामड़ोला और लाडपुर गांव में नहीं है बस सेवा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ अध्यापकों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ अध्यापकों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन Latest Haryana News