[ad_1]
14सीटीके03- मणिपाल यूनिवर्सिटी उडुपी कर्नाटक में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस प्
एमडीयू की बेटियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस प्रतियोगिता में पीएएच सोलापुर यूनिवर्सिटी को पटकनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मणिपाल यूनिवर्सिटी उडुपी कर्नाटक की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस प्रतियोगिता में एमडीयू की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में सोलापुर यूनिवर्सिटी को 2-1 से पटखनी दी।
खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग ने बताया कि पहला टाई मैच अंजलि राठी ने (6-3,6-1) जीता। दूसरा टाई नैंसी मलिक (6-2, 5-7, 7-6) को हार का सामना करना पड़ा। तीसरा टाई मैच नैंसी मलिक और अंजलि राठी ने (6-3, 6-1) से अपनी टीम को जीत दिलाई। एमडीयू के कोच सरवन ने बताया कि बेस्ट ऑफ थ्री टाई में एमडीयू की टीम ने दूसरा टाई मैच जीत कर सोलापुर यूनिवर्सिटी को 2-1 हराते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा। रविवार को एमडीयू का सेमीफाइनल मैच उस्मानिया यूनिवर्सिटी के साथ होगा।
[ad_2]
Rohtak News: सोलापुर विवि को हराकर एमडीयू ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश