[ad_1]
रोहतक। सेक्टरों की सड़कें इलाके में रहने वाले लोगों को दर्द दे रही हैं। जगह-जगह हुए गड्ढों और टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए नगर निगम 5.30 करोड़ रुपये खर्च करेगा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बजट को मंजूरी मिल चुकी है।
शहर के सेक्टर-1, 2, 3 व 14 को पॉश इलाका माना जाता है। मानसून की बारिश में जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से जलभराव के कारण सड़कें टूट चुकी हैं। पूर्व पार्षद कदम सिंह अहलावत ने बताया कि सेक्टरों के अंदर तीन-चार सड़कों को छोड़कर बाकी दम तोड़ चुकी हैं।
जगह-जगह से रोड़ी निकल गई है। गड्ढों में दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। निगम प्रशासन से मांग है कि सड़कों को जल्द ठीक किया जाए। वहीं, मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सेक्टरों की सड़कों की दोबारा लेयरिंग करवाई जाएगी। इसके लिए मंजूरी मिल गई है।
यहां दोबाहा बनाई जाएंगी सड़कें
क्षेत्र राशि
सेक्टर–2 2.5 करोड़
सेक्टर-1 व सेक्टर 14 1.70 करोड़
सेक्टर-2 व सेक्टर 3 पार्ट्स 1.54 करोड़
[ad_2]
Rohtak News: सेक्टरों की बनाई जाएंगी टूटी सड़कें, निगम 5.30 करोड़ खर्च करेगा


