[ad_1]
रोहतक। सुभाष नगर में वीरवार को नारियल फोड़कर सड़कों और गलियों का निर्माण शुरू किया गया। नगर निगम वार्ड नंबर 14 की निगम पार्षद कंचन खुराना, भाजपा नेता सुनीता परूथी व सुभाष नगर जन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जतिन बतरा ने निर्माण शुरू कराया।
कंचन खुराना ने बताया कि 85.30 लाख रुपये से सुभाष पार्क से सोनीपत रोड, हनुमान मंदिर वाली गली, सुरेंद्र वाली गली, प्रदीप के मकान से नरेंद्र के मकान तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। टायर वाली गली का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंंने बताया कि निर्माण के तहत तीन सड़कों और दो गलियों का निर्माण किया जा रहा है। सड़कों की लंंबाई दो किलोमीटर और गलियों की 250 मीटर है।
उन्होंने कहां कि गुरुद्वारा-शिव मंदिर से सुरेश के मकान तक व राजेंद्र वाली गली के निर्माण की प्रक्रिया पाइपलाइन में हैं। सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
इस अवसर पर अमित मग्गू, मुकेश टक्कर, मोहित चौधरी, सुंदर जेटली सुभाष मल्होत्रा,गुलशन बहल, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: सुभाष नगर में 85.30 लाख से सड़कों-गलियों का निर्माण शुरू

