{“_id”:”6876a1033b59f9ca80050574″,”slug”:”drizzle-in-the-morning-heavy-rain-at-night-rohtak-news-c-198-1-rew1001-222677-2025-07-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: सुबह बूंदाबांदी, रात में हुई तेज बारिश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 16 Jul 2025 12:12 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिले में मंगलवार की सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया। दोपहर में धूप-छांव होती रही लेकिन रात में 9 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई जो 20 मिनट तक चलती रही।
बारिश होने के बाद सड़कों पर पानी भर गया। अभी 2 दिन से हुई तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी पूरी तरह से निकला भी नहीं था कि मंगलवार की बारिश से फिर घुटने भर तक पानी भर गया। जलभराव के बीच लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सड़कों पर जलभराव के बीच दोपहिया वाहन बंंद होने से लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इसी प्रकार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बीच-बीच में बूंदाबांदी और तेज बारिश होती रहेगी। बता दें कि अनाज मंडी मार्ग के पास एक पेड़ की मोटी टहनी टूट कर गई। इस दौरान बस क्षतिग्रस्त होने से बच गई।
[ad_2]
Rohtak News: सुबह बूंदाबांदी, रात में हुई तेज बारिश