in

Rohtak News: सुनारिया गांव में निगम की आठ एकड़ जमीन से हटवाया कब्जा Latest Haryana News

Rohtak News: सुनारिया गांव में निगम की आठ एकड़ जमीन से हटवाया कब्जा  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। नगर निगम प्रशासन ने वीरवार को निगम की सुनारिया में आठ एकड़ जमीन से कब्जा हटवाया। साथ ही, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगर अभियंता सत्यव्रत की निगरानी में भूमि को निगम के कब्जे में लिया गया। इसमें जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया गया। नगर निगम की जमीन का केस राजस्व न्यायालय में चल रहा था। इसका निर्णय नगर निगम के पक्ष में आया है।

नगर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि निगम क्षेत्र में निगम की भूमि की डिमार्केशन का कार्य किया जा रहा है। भू-अधिकारी नगर निगम, रोहतक को निर्देश दिए जा चुके हैं कि निगम क्षेत्र में निगम की भूमि की जल्द डिमार्केशन की जाए ताकि कब्जा कार्रवाई की जा सके।

भूमि पर कब्जे लेते हुए वहां बोर्ड एवं तारा का घेरा भी किया जाएगा इसलिए आमजन को सूचित किया जाता है कि निगम की जमीन पर किए हुए अवैध कब्जे को स्वयं हटा लें, नहीं तो निगम स्वयं हटाएगा। इस दौरान लगने वाला हर्जा-खर्चा भी संबंधित से वसूला जाएगा।

कब्जा कार्रवाई हटवाने के दौरान बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगर अभियंता सत्य व्रत, भू-अधिकारी, विधि सहायक संदीप व एन्फोर्समेंट टीम एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

[ad_2]
Rohtak News: सुनारिया गांव में निगम की आठ एकड़ जमीन से हटवाया कब्जा

Rohtak News: दिसंबर में पूरा होगा सुखपुरा चौक के पुल का निर्माण  Latest Haryana News

Rohtak News: दिसंबर में पूरा होगा सुखपुरा चौक के पुल का निर्माण Latest Haryana News

Rohtak News: चांदी टोल पर धरने की नहीं मिली अनुमति, अब अगली रणनीति तैयार करेंगे ग्रामीण  Latest Haryana News

Rohtak News: चांदी टोल पर धरने की नहीं मिली अनुमति, अब अगली रणनीति तैयार करेंगे ग्रामीण Latest Haryana News