[ad_1]
06सीटीके21-राजीव गांधी स्टेडियम में बल्लेबाजी करता सुशांत। संवाद
– फोटो : संवाद
रोहतक। गोयल क्रिकेट क्लब एकादश व सुगनि देवी क्रिकेट फाउंडेशन एकादश के बीच वीरवार को टेस्ट मैच का तीसरा दिन रहा। यह मैच 31 जनवरी को राजीव गांधी स्टेडियम में शुरू हुआ था। टैस्ट मैच के दो दिन बाद खेल रोक दिया गया था। वीरवार को फिर से मैच शुरू हुआ।
वीरवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सुगनि देवी की टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 281 रन बनाए। सुगनि देवी की टीम को जीत के लिए 150 रन व गोयल क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है। तीसरे दिन गोयल की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान 249 रन से आगे खेलना शुरू किया व पूरी टीम 343 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गोयल क्रिकेट टीम की ओर से सुशांत ने 169 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ध्रुव ने 58 व दीक्षित ने 67 रन बनाए। सुगनि देवी टीम की ओर से ध्रुव ने 4 व स्वीटी ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 281 रन बना लिए थे। सुगनि टीम की ओर से अभिनव ने 86, युवल ने 34 और चिराग ने 43 रन बनाए। गोयल टीम की ओर से अभिनव गुप्ता ने 2 विकेट लिए। सुगनि देवी का कार्तिक 68 व जतिन 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। गोयल की टीम ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 281 पर पारी घोषित की। सुगनि देवी की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 194 रन पर घोषित की।
[ad_2]
Rohtak News: सुगनि देवी की टीम को 150 रन व गोयल क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत